ETV Bharat / state

बर्फ से आजादी के लिए लांघी रोहतांग की 20 फुट ऊंची दीवार, 3 युवाओं ने पैदल पार किया दर्रा - भारी बर्फबारी

लाहौल की चंद्रा घाटी के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रा पैदल पार किया है. युवाओं ने 20 फीट मोटी बर्फ की परत को लांघकर न केवल रोहतांग में कदमताल की शुरुआत की है, बल्कि पैदल यात्रियों के लिए रास्ता भी बना दिया है.

तीन युवाओं ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:30 PM IST

कुल्लू: लाहौल की चंद्रा घाटी के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रा पैदल पार किया है. युवाओं ने 20 फीट मोटी बर्फ की परत को लांघकर न केवल रोहतांग में कदमताल की शुरुआत की है, बल्कि पैदल यात्रियों के लिए रास्ता भी बना दिया है. सर्दियों में इस साल भारी बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रे में बर्फ के ऊंचे पहाड़ खड़े हैं. जिसके बाद अब लाहौल के युवा महेश, अशोक, प्रदीप ने ये कारनामा किया है. युवाओं का कहना है वे रात दो बजे सिसु से रोहतांग की ओर निकले. लाहौल के अंतिम गांव कोकसर में सात फीट से अधिक बर्फ जमी है. युवाओं ने सुबह सात बजे रोहतांग दर्रा फतह किया और 13 घंटे सफर करने के बाद शाम तीन बजे मनाली में दस्तक दी.

youth cross rohtang
तीन युवाओं ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा

युवाओं ने बताया लाहौल घाटी में आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. स्कूली बच्चे घाटी में फंसे हुए हैं. युवाओं ने बताया इस बार भारी बर्फबारी हुई है. जगह-जगह हिमखंड गिरे हैं और रोहतांग दर्रे में 20 फीट से अधिक बर्फ जमी है.
youth cross rohtang
तीन युवाओं ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा
युवाओं ने कहा मनाली की ओर से बीआरओ गुलाबा से आगे निकल गया है, जबकि लाहौल की ओर सिसु से भी बीआरओ कोकसर की ओर बढ़ रहा है. कोकसर व मढ़ी पहुंचने के बाद पैदल राहगीरों का सफर आसान होगा. एसडीएम केलंग अमर नेगी ने कहा प्रशासन शीघ्र ही सिस्सु कोकसर का दौरा करेगा और हालात सामान्य होने पर कोकसर व मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट तैनात करेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होने के बाद ही पैदल दर्रा पार करें.

कुल्लू: लाहौल की चंद्रा घाटी के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रा पैदल पार किया है. युवाओं ने 20 फीट मोटी बर्फ की परत को लांघकर न केवल रोहतांग में कदमताल की शुरुआत की है, बल्कि पैदल यात्रियों के लिए रास्ता भी बना दिया है. सर्दियों में इस साल भारी बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रे में बर्फ के ऊंचे पहाड़ खड़े हैं. जिसके बाद अब लाहौल के युवा महेश, अशोक, प्रदीप ने ये कारनामा किया है. युवाओं का कहना है वे रात दो बजे सिसु से रोहतांग की ओर निकले. लाहौल के अंतिम गांव कोकसर में सात फीट से अधिक बर्फ जमी है. युवाओं ने सुबह सात बजे रोहतांग दर्रा फतह किया और 13 घंटे सफर करने के बाद शाम तीन बजे मनाली में दस्तक दी.

youth cross rohtang
तीन युवाओं ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा

युवाओं ने बताया लाहौल घाटी में आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. स्कूली बच्चे घाटी में फंसे हुए हैं. युवाओं ने बताया इस बार भारी बर्फबारी हुई है. जगह-जगह हिमखंड गिरे हैं और रोहतांग दर्रे में 20 फीट से अधिक बर्फ जमी है.
youth cross rohtang
तीन युवाओं ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा
युवाओं ने कहा मनाली की ओर से बीआरओ गुलाबा से आगे निकल गया है, जबकि लाहौल की ओर सिसु से भी बीआरओ कोकसर की ओर बढ़ रहा है. कोकसर व मढ़ी पहुंचने के बाद पैदल राहगीरों का सफर आसान होगा. एसडीएम केलंग अमर नेगी ने कहा प्रशासन शीघ्र ही सिस्सु कोकसर का दौरा करेगा और हालात सामान्य होने पर कोकसर व मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट तैनात करेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होने के बाद ही पैदल दर्रा पार करें.
बर्फ से आज़ादी के लिए लांघी रोहतांग की 20 फुट ऊंची बर्फ की दीवार
3 युवाओं ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा
कुल्लू

लाहुल की चंद्रा घाटी के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रा पैदल पार किया है। युवाओं ने 20 फीट मोटी बर्फ की परत को लांघकर न केबल रोहतांग में कदमताल की शुरुआत की है, बल्कि पैदल यात्रियों के लिए रास्ता भी बना दिया है। सर्दियों में इस साल भारी बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रे में बर्फ के ऊंचे पहाड़ खड़े हैं। लाहुल के युवा महेश, अशोक, प्रदीप व उपप्रधान मनोज ने यह कारनामा किया है। युवाओं का कहना है वह रात दो बजे सिसु से रोहतांग की ओर निकले। लाहुल के अंतिम गांव कोकसर में सात फीट से अधिक बर्फ जमा है। युवाओं ने सुबह सात बजे रोहतांग दर्रा फतह किया और 13 घंटे सफर करने के बाद शाम तीन बजे मनाली में दस्तक दी।

युवाओं ने बताया लाहुल घाटी में आधारभूत सुविधाए नहीं मिल रही हैं। स्कूली बच्चे घाटी में फंसे हुए हैं। युवाओं ने बताया इस बार भारी बर्फबारी हुई है। जगह-जगह हिमखंड गिरे हैं तथा रोहतांग दर्रे में 20 फीट से अधिक बर्फ जमा है। युवाओं ने कहा मनाली की ओर से बीआरओ गुलाबा से आगे निकल गया है, जबकि लाहुल की ओर सिसु से भी बीआरओ कोकसर की ओर बढ़ रहा है। कोकसर व मढ़ी पहुंचने के बाद पैदल राहगीरों का सफर आसान होगा। एसडीएम केलंग अमर नेगी ने कहा प्रशासन शीघ्र ही सिस्सु कोकसर का दौरा करेगा और हालात सामान्य होने पर कोकसर व मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट तैनात करेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होने के बाद ही पैदल दर्रा पार करें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.