आनी: युवा कांग्रेस आनी मुख्यमंत्री द्वारा तीन सालों पहले की गई अधूरी घोषणाओं, आनी क्षेत्र के खस्ताहाल सड़कों, पेयजल और सिंचाई की खस्ताहाल योजनाओं और आनी विधानसभा क्षेत्र में थम चुकी विकास की रफ्तार को लेकर प्रदेश सरकार और आनी के भाजपा के विधायक के खिलाफ जल्द एक प्रदर्शन करेगी.
यह बात युवा कांग्रेस की आनी में वीरवार को आयोजित हुई बैठक में युवा कांग्रेस आनी के अध्यक्ष अजीत ठाकुर ने कही. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी युवाओं से अपील की है कि आनी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस को मजबूती देने के लिए हर सदस्य एक एक नया सदस्य हर गांव से जोड़े.
'पात्र लोगों को योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है'
अजीत ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस आनी में एक व्यापक विरोध प्रदर्शन कर चिर निद्रा में जा चुके आनी के विधायक किशोरी लाल सागर को जगाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी गहरी नींद में चले जाने से आनी के ग्रामीण क्षेत्रों सड़कों की हालत खस्ता होती जा रही है. पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है.
घोषणाएं और वायदे जो किये गए उन पर न तो जमीनी स्तर पर काम होता दिख रहा है ना ही वादे पूरे होते नजर आए हैं. युवा कांग्रेस ने कहा कि वे मिलकर समय-समय और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों और झूठे वायदों से लोगों को अवगत करवाएंगे.
इस मौके कांग्रेस यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश महासचिव चेतन चौहान, ईशान सिंघा,सूरज जोंगा, विजय, सुरजीत जितेंद्र, राकेश, सौरव, रिकी, विशाल, राजेश, हितेश राकेश, योगिंदर, कपिल, ईशान, राम कृष्ण, पवन, सुशील, परदीप, नरेश महाराज, सुरेंद्र, निशांत, राहुल, जितेंद्र,आशीष,अनिल, राहुल,नवनीत, राजू सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी