ETV Bharat / state

महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, DAV कॉलेज ने बनाया अपना दबदबा - HPU's Inter College Women's Basketball Competition

डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने सेंट बीड्स कॉलेज शिमला को हराकर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. बुधवार को कुल्लू में खेले गए फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा ने 40-30 अंकों से जीत दर्ज की है..

महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, DAV कॉलेज ने बनाया अपना दबदबा
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:41 PM IST

कुल्लू: राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में एचपीयू की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने सेंट बीड्स कॉलेज शिमला को हराकर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. बुधवार को कुल्लू में खेले गए फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा ने 40-30 अंकों से जीत दर्ज की है..

इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 'फिट इंडिया' का नारा दिया है. इसको अमल में लाते हुए युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

वन मंत्री ने कहा कि जीवन में हार-जीत चली रहती है, लेकिन खिलाड़ी को इसकी परवाह किए बिना हमेशा टीम भावना के साथ खेलना चाहिए. इस अवसर पर गोविंद सिंह ने बताया कि कुल्लू कॉलेज में इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर 4 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जाएगी. इस धनराशि में से एक करोड़ रुपये शिक्षा विभाग प्रदान करेगा, जबकि शेष राशि खेल विभाग की ओर से जारी की जाएगी. उन्होंने कॉलेज में खेलकूद गतिविधियों के लिए पचास हजार रुपये देने की घोषणा भी की.

वहीं, गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि यातायात के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए गए जागरूकता अभियान के उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगे हैं. इस अभियान के कारण पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत से अधिक कमी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण ही होती हैं, लेकिन यातायात नियमों की अनुपालना करके इन हादसों में काफी कमी लाई जा सकती है.

गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए वन विभाग बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है. विभाग ने वर्ष 2025 तक प्रदेश में वनों की प्रतिशतता को 37 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक हिमाचलवासी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

कुल्लू: राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में एचपीयू की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने सेंट बीड्स कॉलेज शिमला को हराकर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. बुधवार को कुल्लू में खेले गए फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा ने 40-30 अंकों से जीत दर्ज की है..

इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 'फिट इंडिया' का नारा दिया है. इसको अमल में लाते हुए युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

वन मंत्री ने कहा कि जीवन में हार-जीत चली रहती है, लेकिन खिलाड़ी को इसकी परवाह किए बिना हमेशा टीम भावना के साथ खेलना चाहिए. इस अवसर पर गोविंद सिंह ने बताया कि कुल्लू कॉलेज में इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर 4 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जाएगी. इस धनराशि में से एक करोड़ रुपये शिक्षा विभाग प्रदान करेगा, जबकि शेष राशि खेल विभाग की ओर से जारी की जाएगी. उन्होंने कॉलेज में खेलकूद गतिविधियों के लिए पचास हजार रुपये देने की घोषणा भी की.

वहीं, गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि यातायात के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए गए जागरूकता अभियान के उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगे हैं. इस अभियान के कारण पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत से अधिक कमी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण ही होती हैं, लेकिन यातायात नियमों की अनुपालना करके इन हादसों में काफी कमी लाई जा सकती है.

गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए वन विभाग बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है. विभाग ने वर्ष 2025 तक प्रदेश में वनों की प्रतिशतता को 37 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक हिमाचलवासी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

Intro:3 महीने में सड़क हादसों में 11 प्रतिशत की कमी: गोविंद सिंह
वन मंत्री ने किया अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापनBody:
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि यातायात के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए गए जागरुकता अभियान के काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगे हैं। इस अभियान के कारण ही पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत से अधिक कमी दर्ज की गई है। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण ही होती हैं और यातायात नियमों की अक्षरशः अनुपालना करके इन हादसों में काफी कमी लाई जा सकती है। विशेषकर युवाओं को इस दिशा में संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को फिट इंडिया का नारा दिया है। इसलिए हर युवा को खेल के मैदान में जाकर खूब पसीना बहाना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि जीवन में हार-जीत तो चलती ही रहती है। खिलाड़ी को इसकी परवाह किए बगैर हमेशा टीम-भावना के साथ खेलना चाहिए।
गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए वन विभाग बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है। विभाग ने वर्ष 2025 तक प्रदेश में वनों की प्रतिशतता को 37 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक हिमाचलवासी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस अवसर पर गोविंद सिंह ने बताया कि कुल्लू कालेज में इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर 4 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जाएगी। इस धनराशि में से एक करोड़ रुपये शिक्षा विभाग प्रदान करेगा, जबकि शेष राशि खेल विभाग की ओर से जारी की जाएगी। उन्होंने कालेज में खेलकूद गतिविधियों के लिए पचास हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले प्रधानाचार्य वंदना वैद्य ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं कालेज की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
------------
Conclusion:डीएवी कांगड़ा ने सेंट बीड्स को हराकर जीती बास्केटबाल प्रतियोगिता
डीएवी कालेज कांगड़ा ने सेंट बीड्स कालेज शिमला को हराकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता जीत ली। बुधवार को कुल्लू में खेले गए फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा 40-30 अंकों से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.