कुल्लू: विश्व विख्यात धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण घाटी घूमने आई महिला के साथ छेड़छाड़ होने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा से एक महिला मणिकर्ण घाटी घूमने आई थी. महिला मणिकर्ण घाटी के तोष इलाके के कुटला में एक गेस्ट हाउस में रूकी थी. महिला ने गेस्ट हाउस में तैनात एक कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
महिला का कहना है कि गेस्ट हाउस के एक कर्मचारी ने कमरे में आकर उससे छेड़खानी की. पुलिस ने कुल्लू थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुल्लू के एएसपी राज कुमार चंदेल ने कहा कि पर्यटक महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. गेस्ट हाउस में तैनात कर्मचारी को मामले की जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया है. पुलिस टीम ने मौके का जायजा भी ले लिया है. जल्द ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.