मनाली: जिला कुल्लू में मनाली पुलिस को एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मनाली पुलिस ने देर रात नाकाबंदी के दौरान एक महिला से एक किलो 130 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस की टीम नाके पर थी. इसी दौरान एक महिला वहां से गुजर रही थी, जो पुलिस को देखकर घबरा गई. पुलिस ने शक के आधार पर महिला को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से एक किलो 130 ग्राम चरस बरामद हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: आढ़ती से धोखाधड़ी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार