आनी: ग्राम सुधार सभा रिवाड़ी ने आनी राम मंदिर के परिसर में एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की. इस बैठक में गांव में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई.
बैठक में विशेष रूप से पानी की चरमराई व्यवस्था पर ग्राम सुधार सभा ने गहरी चिंता जताई. सभा के सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि गांव में पानी की सही व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव में चार दिन, हफ्ते और कभी दस दिनों बाद पानी आता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं.
मुकेश शर्मा ने कहा कि पीने के पानी की सप्लाई का यह आलम गांव के लोगों पर भारी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि रिवाड़ी गांव में करीब 120 परिवार रहते हैं, लेकिन पानी की किल्लत के चलते लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने सरकार व विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा कि समाधान न होने पर ग्रामीणों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा.