कुल्लू: कृषि कार्य शुरू होने के चलते लाहौल घाटी के किसानों ने कुल्लू से वापस आना शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा किसानों को वाहनों से लाहौल पहुंचाया जा रहा है. गाड़ियों के माध्यम से जिला में कोरोना वायरस घाटी न पहुंचे, इसके लिए भी यंग द्रुकपा एसोसिएशन द्वारा सभी गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
यंग द्रुकपा एसोसिएशन(YDA) गरशा के सदस्य लाहौल घाटी के प्रवेश द्वार कोकसर में वाहनों को सेनिटाइज कर रहे हैं. इससे पहले घाटी में महिला मंडलों द्वारा भी ग्रामीण इलाकों में पहरा दिया जा रहा था, लेकिन कृषि कार्य शुरू होने के चलते अब किसानों ने कुल्लू से वापस आना शुरू कर दिया है.
वहीं, कोठी व कोकसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इसके बाद भी संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनम जांगपो का कहना है कि संघ प्रशासन के साथ मिलकर सेनिटाइजेशन का काम कर रही है और वो इस काम में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. इसलिए जो टैक्सियां सवारियों को लेने जा रही है, उन्हें सवारियां बैठाने से पहले और बाद में भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहुंची सभी प्राइवेट गाड़ियों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है. गौर रहे कि अभी तक लाहौल घाटी में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिला प्रशासन महामारी से बचाव के लिए पूरी एहतियात बरत रहा है. लोगों को कृषि कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. जिला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.