ETV Bharat / state

सोलंगनाला पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रोपवे से किया मनाली की वादियों का दीदार - himachal tourism

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध सोलंगनाला पहुंचे. नगर-परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. चमन कपूर ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मोनो रेल का प्रस्ताव रखा है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 1:54 PM IST

कुल्लू: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने कुल्लू दौरे के चौथे दिन पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध सोलंगनाला पहुंचे. जहां पर नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने उनका स्वागत किया. चमन कपूर ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रोपवे के माध्यम से फातरु भी पहुंचे और वहां से उन्होंने मनाली की पहाड़ियों का नजारा लिया. नगर-परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मोनो रेल का प्रस्ताव रखा है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मनाली को किस तरह से और बेहतर किया जा सकता है, इस बारे में भी विस्तार से चर्चा की.

मोनो रेल को मिलेगी स्वीकृति

नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भी मोनो रेल को स्वीकृति देने की बात कही है. चमन कपूर ने बताया कि अगर मनाली में मोनो रेल का सपना पूरा होता है तो सैलानी आसानी से सीधे हडिम्बा मंदिर तक हसीन वादियों को निहारते हुए पहुंच सकेंगे. यही नहीं मोनो रेल भी विश्वभर से मनाली घूमने आने वाले सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहेगा.

वीडियो.

मोनो रेल से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गौर रहे कि मुंबई में पहली मोनो रेल चली थी. हिमाचल की अगर बात करें तो अभी तक किसी भी पर्यटन स्थल पर इस तरह का कोई प्रोजेक्ट नहीं है. ऐसे में अगर मनाली में मोनो रेल का सपना पूरा होता है तो यह एक बड़ा आकर्षण का केंद्र ही नहीं बल्कि एक बड़ी योजना होगी, जो धरातल पर उतर पाएगी.

नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि मोनो रेल बनने से पर्यटन के क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रोजेक्ट तैयार कर उन्हें भेजने की बात कही है. प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार के माध्यम से भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में BJP वर्किंग ग्रुप की बैठक, CM जयराम और अनुराग ठाकुर भी मौजूद

कुल्लू: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने कुल्लू दौरे के चौथे दिन पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध सोलंगनाला पहुंचे. जहां पर नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने उनका स्वागत किया. चमन कपूर ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रोपवे के माध्यम से फातरु भी पहुंचे और वहां से उन्होंने मनाली की पहाड़ियों का नजारा लिया. नगर-परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मोनो रेल का प्रस्ताव रखा है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मनाली को किस तरह से और बेहतर किया जा सकता है, इस बारे में भी विस्तार से चर्चा की.

मोनो रेल को मिलेगी स्वीकृति

नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भी मोनो रेल को स्वीकृति देने की बात कही है. चमन कपूर ने बताया कि अगर मनाली में मोनो रेल का सपना पूरा होता है तो सैलानी आसानी से सीधे हडिम्बा मंदिर तक हसीन वादियों को निहारते हुए पहुंच सकेंगे. यही नहीं मोनो रेल भी विश्वभर से मनाली घूमने आने वाले सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहेगा.

वीडियो.

मोनो रेल से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गौर रहे कि मुंबई में पहली मोनो रेल चली थी. हिमाचल की अगर बात करें तो अभी तक किसी भी पर्यटन स्थल पर इस तरह का कोई प्रोजेक्ट नहीं है. ऐसे में अगर मनाली में मोनो रेल का सपना पूरा होता है तो यह एक बड़ा आकर्षण का केंद्र ही नहीं बल्कि एक बड़ी योजना होगी, जो धरातल पर उतर पाएगी.

नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि मोनो रेल बनने से पर्यटन के क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रोजेक्ट तैयार कर उन्हें भेजने की बात कही है. प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार के माध्यम से भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में BJP वर्किंग ग्रुप की बैठक, CM जयराम और अनुराग ठाकुर भी मौजूद

Last Updated : Jun 26, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.