शिमला: कुल्लू जिले के मुख्यालय के साथ लगते रायसन में (Raisan of Kullu) शनिवार को दो वाहनों की आपस में टक्कर हो (Two vehicles collide in Raisan ) गई. इस सड़क दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि, एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रायसन में कैच फैक्ट्री के पास दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई.
गाड़ी नंबर पीबी 01सी 1905 मनाली से चंडीगढ को ओर जा रही थी. जब गाड़ी का चालक गाड़ी को चलाते हुए हनुमान मंदिर के पास रायसन पहुंचा, तो एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 01एम 3182 के चालक ने तेज रफतार से गलत दिशा में आकर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
वहीं, इलाज के दौरान ऑल्टो गाड़ी के चालक गगन कुमार की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना (Road accident in kullu) के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जंग में NCC ने निभाई थी अपनी भूमिका, जानिए कैसे ज्वाइन करें एनसीसी