कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल, उपमंडल निरमंड के बाड़ी गांव में एक जीप खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में जीप में सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा सोमवार को देर रात हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को मंगलवार को मिली.
हादसे में दो लोगों की हुई मौत: यह हादसा उस दौरान हुआ जब ग्राम पंचायत बाड़ी के गांव पांकवा के पास गाड़ी एचपी 92-2189 बोलेरो केंपर गहरी खाई में गिर गई. मंगलवार को पुलिस को हादसे की सूचना मिली ओर सूचना मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान कमलेश कुमार पुत्र ईश्वर दास गांव पांकवा तहसील निरमंड एवं दोजम राम पुत्र नीका राम के रुप में हुई है. जिला कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बजौरा में एचआरटीसी बस और नैनो कार में हुई जोरदार टक्कर: बता दें कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. बता दें जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान गई है. बता दें बजौरा में एक एचआरटीसी बस और नैनो कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का ढालपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Kullu: बजौरा में HRTC बस और नैनो कार की हुई जोरदार टक्कर, कार सवार की मौत