कुल्लू: जिला कुल्लू में भांग और अफीम की खेती करने वाले लोगों पर पुलिस ने अब कानूनी कार्रवाई भी करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने भांग और अफीम की खेती करने के आरोप में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों व्यक्तियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
गौर रहे कि बीते दिनों कुल्लू पुलिस ने जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में उगाई जा रही भांग और अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया था. इस दौरान कुछ लोगों पर मामले भी दर्ज किए गए थे. जब पुलिस की टीम ने राजस्व विभाग से उक्त जमीन की निशानदेही करवाई, तो कुछ जगहों पर निजी भूमि पर भी यह खेती पाई गई. इसके चलते पुलिस ने चंद्र सिंह और झाबे राम को तिउन गांव से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार चंद्र सिंह और झाबे राम ने अपनी जमीन पर भांग की बिजाई की हुई थी जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया गया है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि दोनों मामलों में पुलिस ने पहले मामले दर्ज किए थे और उसके बाद दोनों जगह पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जमीन की निशानदेही की गई थी. जमीन की निशानदेही के बाद ही दोनों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.