कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आने से शिमला का एक पर्वतारोही लापता हो गया है. पर्वतारोही आशुतोष पुत्र सुरेंद्र हिमटा निवासी गांव अड्शाला, उपतहसील देहा (चौपाल) के साथ गए दो अन्य साथियों ने इसकी जानकारी मनाली थाना पुलिस को आकर दी. बताया जा रहा है कि आशुतोष परिवार वालों को बिना बताए ट्रेकिंग पर गया था. (friendship peak himachal pradesh) (friendship peak trek manali)
समुद्रतल से 17,490 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी की ओर चढ़ते समय आशुतोष लापता हुआ है. थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में रवाना हो गया है. आशुतोष के साथियों शिमला के सचिन और मनाली के साहिल ने पुलिस थाने में बताया कि हम तीनों 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक फतह करने निकले थे.
शनिवार को आशुतोष और साहिल चढ़ाई कर रहे थे, तभी सुबह 9:00 बजे फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन हुआ, जिसमें आशुतोष लापता हो गया. सचिन और साहिल ने बताया कि दोपहर तक वे आशुतोष को तलाश करते रहे. जब उसका कोई पता नहीं चला तो शनिवार रात 8:00 बजे घटना की जानकारी देने मनाली थाने पहुंचे. एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर मनाली को भी इसकी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में सेब का बंपर उत्पादन, 12 सालों का टूटेगा रिकॉर्ड