ETV Bharat / state

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में शिकारियों की अब खैर नहीं, ट्रैप कैमरे से रखी जाएगी नजर

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अब वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों की खैर नहीं. नेशनल पार्क में पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों और पक्षियों पर बंदूक तानने वालों पर पार्क प्रबंधन की ओर से लगाए जा रहे ट्रैप कैमरे नजर रखेंगे.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 12:49 PM IST

Trap cameras will be installed in National Park kullu

कुल्लू: विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अब वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों की खैर नहीं. नेशनल पार्क में पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों और पक्षियों पर बंदूक तानने वालों पर पार्क प्रबंधन की ओर से लगाए जा रहे ट्रैप कैमरे नजर रखेंगे.

वन्य जीवों को बचाने की दृष्टि से यह कैमरे नेशनल पार्क एरिया में लगाए जाएंगे. सर्दियों के दौरान जीव निचले इलाकों का रुख कर जाते हैं, जिससे इनके अवैध शिकार की संभावना बनी रहती है. गौर रहे कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में राज्य पक्षी जाजुराणा, कस्तूरी मृग, घोरल सहित कई दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

ऐसे में इन जीवों का अवैध शिकार न हो, इसके लिए पार्क प्रबंधन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्क प्रबंधन ने पार्क एरिया में गार्डों की नियुक्ति की है जो वन्य जीवों का शिकार करने वालों पर नजर रखेंगे.

National Park kullu
कॉन्सेप्ट इमेज.

बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में भी विभाग की ओर से कुल 35 ट्रैप कैमरा लगाए गए थे, जिससे कुछ खराब हो गए हैं जबकि कुछ ठीक हैं. वहीं, ट्रैप कैमरा लगाए जाने की पहल को पर्यावरण प्रेमियों ने भी सराहा है.

पर्यावरण प्रेमियों के मुताबिक हर साल सर्दियों में वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आते हैं. विभाग को चाहिए कि वह अवैध शिकार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए.

इस संबंध में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के आरओ भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि नेशनल पार्क एरिया में 30 नए ट्रैप कैमरे खरीदने की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द इन्हें पार्क एरिया में लगाया जाएगा.

कुल्लू: विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अब वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों की खैर नहीं. नेशनल पार्क में पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों और पक्षियों पर बंदूक तानने वालों पर पार्क प्रबंधन की ओर से लगाए जा रहे ट्रैप कैमरे नजर रखेंगे.

वन्य जीवों को बचाने की दृष्टि से यह कैमरे नेशनल पार्क एरिया में लगाए जाएंगे. सर्दियों के दौरान जीव निचले इलाकों का रुख कर जाते हैं, जिससे इनके अवैध शिकार की संभावना बनी रहती है. गौर रहे कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में राज्य पक्षी जाजुराणा, कस्तूरी मृग, घोरल सहित कई दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

ऐसे में इन जीवों का अवैध शिकार न हो, इसके लिए पार्क प्रबंधन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्क प्रबंधन ने पार्क एरिया में गार्डों की नियुक्ति की है जो वन्य जीवों का शिकार करने वालों पर नजर रखेंगे.

National Park kullu
कॉन्सेप्ट इमेज.

बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में भी विभाग की ओर से कुल 35 ट्रैप कैमरा लगाए गए थे, जिससे कुछ खराब हो गए हैं जबकि कुछ ठीक हैं. वहीं, ट्रैप कैमरा लगाए जाने की पहल को पर्यावरण प्रेमियों ने भी सराहा है.

पर्यावरण प्रेमियों के मुताबिक हर साल सर्दियों में वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आते हैं. विभाग को चाहिए कि वह अवैध शिकार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए.

इस संबंध में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के आरओ भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि नेशनल पार्क एरिया में 30 नए ट्रैप कैमरे खरीदने की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द इन्हें पार्क एरिया में लगाया जाएगा.

Intro:नेशनल पार्क में शिकारियों पर नजर रखेंगे ट्रेप कैमरेBody:
विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अब वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों की खैर नहीं है। नेशनल पार्क में पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों और पक्षियों पर बंदूक तानने वालों पर पार्क प्रबंधन की ओर से लगाए जा रहे ट्रैप कैमरे नजर रखेंगे। वन्य जीवों को बचाने की दृष्टि से यह कैमरे नेशनल पार्क एरिया में लगाए जाएंगे। सर्दियों के दौरान जीव निचले इलाकों का रुख कर जाते हैं, जिससे इनके अवैध शिकार की संभावना बनी रहती है। गौर रहे कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में राज्य पक्षी जाजुराणा, कस्तूरी मृग, घोरल सहित कई दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियां पाई जाती हैं। ऐसे में इन जीवों का अवैध शिकार न हो, इसके लिए पार्क प्रबंधन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्क प्रबंधन ने पार्क एरिया में गार्डों की नियुक्ति की हैै जो वन्य जीवों का शिकार करने वालों पर नजर रखेंगे। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में भी विभाग की ओर से कुल 35 ट्रैप कैमरा लगाए गए थे, जिससे कुछ खराब हो गए हैं जबकि कुछ ठीक हैं। वहीं, ट्रैप कैमरा लगाए जाने की पहल को पर्यावरण प्रेमियों ने भी सराहा है। पर्यावरण प्रेमियों के मुताबिक हर साल सर्दियों में वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आते हैं। विभाग को चाहिए कि वह अवैध शिकार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। Conclusion:इस संबंध में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के आरओ भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि नेशनल पार्क एरिया में 30 नए ट्रैप कैमरे खरीदने की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द इन्हें पार्क एरिया में लगाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.