ETV Bharat / state

बिना कोविड पास के मनाली घूमने पहुंचे पर्यटक, पुलिस में मामला दर्ज

मनाली में बिना कोविड पास के घूमने पहुंचे सात पर्यटकों पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सभी पर्यटक बिना रजिस्ट्रेशन के मनाली पहुंचे हैं. पांच पर्यटकों के पास आरटी पीसीआर(RT PCR) की रिपोर्ट भी नहीं थी.

tourists reached without covid pass in Manali
फोटो.
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:25 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बिना कोविड पास के घूमने पहुंचे सात पर्यटकों पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पर्यटकों के पास आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी नहीं थी.

बता दें कि जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. ये पुलिस कर्मी लगातार यहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक से पूछताछ कर रहे हैं. शुक्रवार शाम के समय दिल्ली नंबर की एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में सवार तीनों युवक बिना कोविड पास के हिमाचल में प्रवेश कर गए हैं और इनमें से 2 लोगों के पास RT-PCR की रिपोर्ट भी नहीं है.

वीडियो

बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे कुल्लू

वहीं, दूसरे मामले में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी को जब पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका तो पाया कि किसी भी व्यक्ति के पास ना तो पोर्टल में रजिस्ट्रेशन है और ना ही RT-PCR रिपोर्ट है. इसके चलते 7 पर्यटकों पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस में मामला दर्ज

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई हैं. वहीं, हर वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. कोविड नियमो की उल्लंघना पर 7 पर्यटकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

अब कांगड़ा में प्रशासन कराएगा कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार, लोगों पर नहीं छोड़ी जाएगी जिम्मेदारी

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बिना कोविड पास के घूमने पहुंचे सात पर्यटकों पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पर्यटकों के पास आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी नहीं थी.

बता दें कि जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. ये पुलिस कर्मी लगातार यहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक से पूछताछ कर रहे हैं. शुक्रवार शाम के समय दिल्ली नंबर की एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में सवार तीनों युवक बिना कोविड पास के हिमाचल में प्रवेश कर गए हैं और इनमें से 2 लोगों के पास RT-PCR की रिपोर्ट भी नहीं है.

वीडियो

बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे कुल्लू

वहीं, दूसरे मामले में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी को जब पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका तो पाया कि किसी भी व्यक्ति के पास ना तो पोर्टल में रजिस्ट्रेशन है और ना ही RT-PCR रिपोर्ट है. इसके चलते 7 पर्यटकों पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस में मामला दर्ज

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई हैं. वहीं, हर वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. कोविड नियमो की उल्लंघना पर 7 पर्यटकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

अब कांगड़ा में प्रशासन कराएगा कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार, लोगों पर नहीं छोड़ी जाएगी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.