ETV Bharat / state

मौसम साफ होने पर अटल टनल पार कर लाहौल पहुंचे पर्यटक - मनाली में पर्यटक

मंगलवार को मौसम साफ होने पर सोलंगनाला से लेकर नॉर्थ पोर्टल तक सैकड़ों पर्यटकों पहुंचे. इस बीच पर्यटकों ने सोलंगनाला, अटल टनल के साथ गुफा होटल और पागलनाला में बर्फ के बीच मौज-मस्ती की.

मनाली पहुंचे पर्यटक
मनाली पहुंचे पर्यटक
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:17 AM IST

कुल्लू: मनाली से अटल टनल तक सड़क को बीआरओ ने दिन रात एक कर यातायात के लिए बहाल कर दिया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को अटल टनल के साउथ से नॉर्थ पोर्टल तक आवाजाही की अनुमति मिली है.

सड़क बहाल होते ही पर्यटक वाहन ही अटल टनल से होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को मौसम साफ होने पर सोलंगनाला से लेकर नॉर्थ पोर्टल तक सैकड़ों पर्यटकों पहुंचे. इस बीच पर्यटकों ने सोलंगनाला, अटल टनल के साथ गुफा होटल और पागलनाला में बर्फ के बीच मौज-मस्ती की.

गौरतलब है कि सैलानियों ने ठंड की परवाह न करते हुए कुदरत के अद्भुत नजारों को अपने कैमरे में कैद कियाकई पर्यटकों ने शीत मरुस्थल की वादियों को निहारने की चाह भी जताई, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पर्यटकों को नर्सरी से आगे जाने की अभी प्रशासनिक अनुमति नहीं है.

अब अटल टनल की ख्याति भी देश-विदेश तक पहुंच चुकी है. जल्द ही अटल टनल की झांकी 26 जनवरी की परेड में देखने को मिल सकती है. इन दिनों जितने भी सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं, उनकी जुबान पर अब रोहतांग दर्रा के स्थान पर अटल टनल का नाम है.

पर्यटक पहले अटल टनल देखने को कह रहे हैं. उसके बाद वे अपना आगामी कार्यक्रम बना रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक करीब 70 पर्यटक वाहन उत्तरी छोर के गुफा होटल पहुंचे. रात के समय सड़क पर पानी जमने और फिसलन होने के चलते प्रशासन ने वाहन चालकों को केवल दिन के समय 11 से चार बजे तक ही टनल से चलने की एडवाइजरी जारी की है.

कुल्लू: मनाली से अटल टनल तक सड़क को बीआरओ ने दिन रात एक कर यातायात के लिए बहाल कर दिया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को अटल टनल के साउथ से नॉर्थ पोर्टल तक आवाजाही की अनुमति मिली है.

सड़क बहाल होते ही पर्यटक वाहन ही अटल टनल से होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को मौसम साफ होने पर सोलंगनाला से लेकर नॉर्थ पोर्टल तक सैकड़ों पर्यटकों पहुंचे. इस बीच पर्यटकों ने सोलंगनाला, अटल टनल के साथ गुफा होटल और पागलनाला में बर्फ के बीच मौज-मस्ती की.

गौरतलब है कि सैलानियों ने ठंड की परवाह न करते हुए कुदरत के अद्भुत नजारों को अपने कैमरे में कैद कियाकई पर्यटकों ने शीत मरुस्थल की वादियों को निहारने की चाह भी जताई, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पर्यटकों को नर्सरी से आगे जाने की अभी प्रशासनिक अनुमति नहीं है.

अब अटल टनल की ख्याति भी देश-विदेश तक पहुंच चुकी है. जल्द ही अटल टनल की झांकी 26 जनवरी की परेड में देखने को मिल सकती है. इन दिनों जितने भी सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं, उनकी जुबान पर अब रोहतांग दर्रा के स्थान पर अटल टनल का नाम है.

पर्यटक पहले अटल टनल देखने को कह रहे हैं. उसके बाद वे अपना आगामी कार्यक्रम बना रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक करीब 70 पर्यटक वाहन उत्तरी छोर के गुफा होटल पहुंचे. रात के समय सड़क पर पानी जमने और फिसलन होने के चलते प्रशासन ने वाहन चालकों को केवल दिन के समय 11 से चार बजे तक ही टनल से चलने की एडवाइजरी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.