ETV Bharat / state

बर्फ देखने फातरू पहुंचे सैलानी, घुड़सवारी और इग्लू का ले रहे आनंद - सोलंगनाला का फातरू

स्नो प्वाइंट सोलंगनाला का फातरू इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. पर्यटक बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला के साथ फातरू पहुंच रहे हैं. सोलंगनाला में लगे रोपवे के जरिये सैलानी फातरू की बर्फीली वादियों को निहार रहे हैं.

Snow point solanganala news, स्नो प्वाइंट सोलंगनाला न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 11:21 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की समूची मनाली घाटी में इन दिनों सैलानियों की भीड़ नजर आ रही है. स्नो प्वाइंट सोलंगनाला का फातरू इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. पर्यटक बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला के साथ फातरू पहुंच रहे हैं. सोलंगनाला में लगे रोपवे के जरिये सैलानी फातरू की बर्फीली वादियों को निहार रहे हैं.

पर्यटकों के लिए पहले नेहरकुंड और अब सोलंगनाला के बाद फातरू स्नो प्वाइंट बन गया है. सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्लेजिंग, ट्यूव स्लेजिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर और इग्लू का आनंद ले रहे हैं. पानीपत से आए सैलानी सुनीता गुप्ता और देवेश गुप्ता ने बताया कि वह विशेष तौर पर बर्फ को देखने के लिए मनाली आए हैं वे सोलंगनाला से फातरू पहुंचे.

'होटलों की आक्यूपेंसी में इजाफा'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने मनाली के पर्यटन स्थल वशिष्ठ में भगवान राम के भी दर्शन किए. मनाली के होटलियर श्याम ठाकुर और मान चंद ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद उनके होटलों की आक्यूपेंसी में इजाफा हुआ है. इस बार विंटर सीजन पिछले करीब एक दशक के बाद से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में ताजा बर्फबारी से पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं.

मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि मनाली सैलानियों से गुलजार है. अटल टनल के बंद होने के चलते प्रशासन को गुलाबा, कोठी और हामटा को भी सैलानियों के लिए खोला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- शिमला के रिपन अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगा लाभ

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की समूची मनाली घाटी में इन दिनों सैलानियों की भीड़ नजर आ रही है. स्नो प्वाइंट सोलंगनाला का फातरू इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. पर्यटक बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला के साथ फातरू पहुंच रहे हैं. सोलंगनाला में लगे रोपवे के जरिये सैलानी फातरू की बर्फीली वादियों को निहार रहे हैं.

पर्यटकों के लिए पहले नेहरकुंड और अब सोलंगनाला के बाद फातरू स्नो प्वाइंट बन गया है. सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्लेजिंग, ट्यूव स्लेजिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर और इग्लू का आनंद ले रहे हैं. पानीपत से आए सैलानी सुनीता गुप्ता और देवेश गुप्ता ने बताया कि वह विशेष तौर पर बर्फ को देखने के लिए मनाली आए हैं वे सोलंगनाला से फातरू पहुंचे.

'होटलों की आक्यूपेंसी में इजाफा'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने मनाली के पर्यटन स्थल वशिष्ठ में भगवान राम के भी दर्शन किए. मनाली के होटलियर श्याम ठाकुर और मान चंद ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद उनके होटलों की आक्यूपेंसी में इजाफा हुआ है. इस बार विंटर सीजन पिछले करीब एक दशक के बाद से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में ताजा बर्फबारी से पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं.

मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि मनाली सैलानियों से गुलजार है. अटल टनल के बंद होने के चलते प्रशासन को गुलाबा, कोठी और हामटा को भी सैलानियों के लिए खोला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- शिमला के रिपन अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.