ETV Bharat / state

कसोल में टूरिस्ट के लिए चल रही थी रेव पार्टी, हिमाचल सहित UP और उत्तराखंड के 3 आोरपी गिरफ्तार - कोविड-19 महामारी के आदेशों की अवहेलना

कसोल में रेव पार्टी चला रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एचपी इंस्टूमेंट एक्ट की धारा 6, भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 में केस दर्ज किया है.

rave party concept photo
rave party concept photo
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:44 PM IST

कुल्लू: जिला की पार्वती घाटी के कसोल में पर्यटकों के लिए रेव पार्टी चला रहे तीन आरोपी पुलिस ने दबोच लिए हैं. पुलिस ने एचपी इंस्टूमेंट एक्ट की धारा 6, भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 में केस दर्ज किया है.

रेव पार्टी पर पुलिस की कार्रवाई

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम बीती रात गश्त पर थी. रात 10:15 बजे छलाल के पास एक कैफे से थोड़ी दूरी पर तब जवान मौजूद थे तो कैफे की तरफ से जोर-जोर से डीजे, म्यूजिक बजने की आवाज सुनाई दे रही थी. जिस पर पाया कि करीब 100 से 150 लोग महिला, पुरुष पर्यटक म्यूजिक पर नाच रहे थे जो पुलिस टीम को देखकर भाग गए. एक व्यक्ति जो स्टेज लगाकर डीजे, म्यूजिक बजा रहा था, उससे उसका नाम पूछा तो उसने नाम ऋषभ भदौला निवासी आदर्श गांव ऋषिकेश उत्तराखंड बताया.

ऋषभ के सहयोगी दिनेश कुमार उर्फ ओमी निवासी गांव चौहकी डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू और अंकुर पारिक निवासी एसडब्ल्यू, स्वामी वाग दयाल वाग आगरा उत्तर प्रदेश, पार्टी ऑर्गेनाइज करवाकर 100 से 150 लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई.

कोरोना में जारी आदेशों की अवहेलना

तीनों लोगों ने कोविड-19 महामारी के बीच जारी आदेशों की अवहेलना करके वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलाने का प्रयास किया है. इसी की वजह से इनको गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने डीजे मटेरियल 2 बॉक्स, एक लैपटॉप, एक कंट्रोलर, एक म्यूजिक मिक्सर अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- मनाली में वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की तादाद, कारोबारियों के खिले चेहरे

कुल्लू: जिला की पार्वती घाटी के कसोल में पर्यटकों के लिए रेव पार्टी चला रहे तीन आरोपी पुलिस ने दबोच लिए हैं. पुलिस ने एचपी इंस्टूमेंट एक्ट की धारा 6, भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 में केस दर्ज किया है.

रेव पार्टी पर पुलिस की कार्रवाई

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम बीती रात गश्त पर थी. रात 10:15 बजे छलाल के पास एक कैफे से थोड़ी दूरी पर तब जवान मौजूद थे तो कैफे की तरफ से जोर-जोर से डीजे, म्यूजिक बजने की आवाज सुनाई दे रही थी. जिस पर पाया कि करीब 100 से 150 लोग महिला, पुरुष पर्यटक म्यूजिक पर नाच रहे थे जो पुलिस टीम को देखकर भाग गए. एक व्यक्ति जो स्टेज लगाकर डीजे, म्यूजिक बजा रहा था, उससे उसका नाम पूछा तो उसने नाम ऋषभ भदौला निवासी आदर्श गांव ऋषिकेश उत्तराखंड बताया.

ऋषभ के सहयोगी दिनेश कुमार उर्फ ओमी निवासी गांव चौहकी डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू और अंकुर पारिक निवासी एसडब्ल्यू, स्वामी वाग दयाल वाग आगरा उत्तर प्रदेश, पार्टी ऑर्गेनाइज करवाकर 100 से 150 लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई.

कोरोना में जारी आदेशों की अवहेलना

तीनों लोगों ने कोविड-19 महामारी के बीच जारी आदेशों की अवहेलना करके वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलाने का प्रयास किया है. इसी की वजह से इनको गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने डीजे मटेरियल 2 बॉक्स, एक लैपटॉप, एक कंट्रोलर, एक म्यूजिक मिक्सर अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- मनाली में वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की तादाद, कारोबारियों के खिले चेहरे

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.