कुल्लू: प्रदेश में मई महीने के शुरुआती दिनों से ही आंधी तूफान होने का सिलसिला जारी है. इसी बीच बीती शाम को कुल्लू जिले में कई स्थानों पर आंधी तूफान से जहां बागवानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं, एक परिवार के मकान की छत भी उड़ गई. परिवार रात भर खुले आसमान के निचे सोने को मजबूर रहा.
आंधी तुफान के कारण पूरे प्रदेश के किसानों बागवानों को काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू में आंधी तूफान की वजह से प्लम, नाशपाती के फल पेड़ों से छिटककर जमीन पर गिरने से खारब हो गए.
तूफान ने छीनी परिवार की छत
कुल्लू विकास खंड की बल्ह पंचायत के बदाह गांव के निवासी मोहर सिंह के मकान की आंधी तूफान ने कारण छत उड़ गई है. परिवार में 5 सदस्य हैं और वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं छत उड़ जाने के कारण परिवार को खुले आसमान में रात बितानी पड़ी.
उपप्रधान ने प्रशासन से की अपील
बल्ह पंचायत के उपप्रधान बेअंत सिंह ठाकुर को जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर जाकर प्रभावित परिवार का हालचाल जाना और उन्होंने पटवारी और जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग कि वह जल्द ही प्रभावित परिवार की मदद प्रदान करें.
पीड़ित मोहर सिंह ने मदद की लगाई गुहार
वहीं, प्रभावित मोहर सिंह का कहना है कि आंधी तूफान के कारण उनके मकान की छत उड़ गई है. ऐसे में अब वे प्रशासन से मदद चाहते हैं, ताकि उन्हें रहने की सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें- थम रहा है संक्रमण, कोरोना कर्फ्यू कारगर उपाय: गोविंद ठाकुर