ETV Bharat / state

कंगना का कोरोना सैंपल लेने घर पर पहुंची मेडिकल टीम, मुंबई जाना लगभग तय

कंगना का कोरोना सैंपल लेने के लिए मेडिकल टीम भी सिमसा स्थित उनके घर पर गई थी. मेडिकल टीम में नग्गर स्वास्थ्य खंड के बीएमओ डॉ. रणजीत विशेष रूप से शामिल रहे. सिमसा सिथत घर में कंगना का कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेजा जाएगा. जहां छह घंटे के भीतर उसकी रिपोर्ट आएगी.

kangana
kangana
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:55 PM IST

कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जहां इन दिनों अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए पूरे भारत में चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर नौ सितंबर को मुंबई वापस जाने की बात कही है.

कंगना का कोरोना सैंपल लेने के लिए मेडिकल टीम भी सिमसा स्थित उनके घर पर गई थी. मेडिकल टीम में नग्गर स्वास्थ्य खंड के बीएमओ डॉ. रणजीत विशेष रूप से शामिल रहे. सिमसा सिथत घर में कंगना का कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेजा जाएगा. जहां छह घंटे के भीतर उसकी रिपोर्ट आएगी.

वीडियो.

बीएमओ डॉ. रणजीत ने बताया कि कंगना रनौत व उसकी बहन रंगोली का कोरोना सैंपल लिया गया और इसकी रिपोर्ट जल्द उन्हें सौंप दी जाएगी. गौर रहे कि अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार की ओर से भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है, सुरक्षा कर्मी देर शाम सोमवार मनाली पहुंच सकते हैं.

साथ ही कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले अपने ऑफिस का एक वीडियो शेयर किया. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए.'

कंगना ने एक और दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'बीएमसी के लोग कंगना के ऑफिस में सबकुछ नाप रहे हैं. इसके साथ कंगना ने लिखा, 'वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सब कुछ नापने लगे. जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया. अधिकारियों की भाषा कुछ इस तरह थी, वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं.'

पढ़ें: कंगना के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी का छापा, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जहां इन दिनों अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए पूरे भारत में चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर नौ सितंबर को मुंबई वापस जाने की बात कही है.

कंगना का कोरोना सैंपल लेने के लिए मेडिकल टीम भी सिमसा स्थित उनके घर पर गई थी. मेडिकल टीम में नग्गर स्वास्थ्य खंड के बीएमओ डॉ. रणजीत विशेष रूप से शामिल रहे. सिमसा सिथत घर में कंगना का कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेजा जाएगा. जहां छह घंटे के भीतर उसकी रिपोर्ट आएगी.

वीडियो.

बीएमओ डॉ. रणजीत ने बताया कि कंगना रनौत व उसकी बहन रंगोली का कोरोना सैंपल लिया गया और इसकी रिपोर्ट जल्द उन्हें सौंप दी जाएगी. गौर रहे कि अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार की ओर से भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है, सुरक्षा कर्मी देर शाम सोमवार मनाली पहुंच सकते हैं.

साथ ही कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले अपने ऑफिस का एक वीडियो शेयर किया. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए.'

कंगना ने एक और दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'बीएमसी के लोग कंगना के ऑफिस में सबकुछ नाप रहे हैं. इसके साथ कंगना ने लिखा, 'वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सब कुछ नापने लगे. जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया. अधिकारियों की भाषा कुछ इस तरह थी, वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं.'

पढ़ें: कंगना के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी का छापा, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.