कुल्लू: मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लेह मार्ग सभी वाहनों के लिए बहाल कर दिया है. हालांकि बीआरओ ने जोजिला पास को बहाल कर फरवरी में ही लेह लद्दाख को श्रीनगर होते हुए जोड़ दिया था, लेकिन श्रीनगर के बजाय मनाली-लेह मार्ग अधिक सुरक्षित है.
जल्द शुरू होगा पर्यटकों का आगमन
यातायात सुचारू रखने को बीआरओ ने सरचू और जिनजिग बार में अस्थायी कैंप स्थापित कर दिए हैं. इसमें मशीनरी और जवान तैनात हैं, ताकि सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में जल्द बहाली की जा सके. लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी पर्यटकों की मदद करने और आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने को दारचा में अस्थायी पुलिस पोस्ट स्थापित कर दी है. पुलिस कुछ ही दिनों में सरचू में भी पुलिस चौकी स्थापित कर देगी.
आने-जाने वाले सभी वाहन यहां दर्ज किए जाएंगे. सभी व्यवस्थाएं सही होते ही पर्यटकों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा. लेह के रास्ते पर लाहौल के जिस्पा पर्यटन स्थल में भी रौनक लौटने लगी है. बीआरओ ने अटल टनल के बनने के चलते इस बार दो माह पहले ही बहाल कर दिया है.
जल्द सरचू में तैनात होगी पुलिस चौकी
लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि दारचा में पुलिस चौकी तैनात कर दी है. सरचू में भी जल्द ही चौकी स्थापित कर दी जाएगी. वहीं कमांडर बीआरओ कर्नल उमा शंकर ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग सभी वाहनों के लिए बहाल कर दिया है. मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है. सरचू और जिनजिग बार में अस्थायी कैंप स्थापित कर दिया है.
पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम