ETV Bharat / state

कुल्लू: लोबर स्कूल जनता के हवाले, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया उद्घाटन - कुल्लू लोबर गांव न्यूज

मंगलवार को उदयपुर पंचायत के लोबर गांव में पांच लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन व 11 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन लोबर का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. लाहौल में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए सर्दियों में बच्चों को पैदल चलना पड़ता है.

Technical Education Minister Dr. Ramlal Markandey inaugurated the primary school building lobar
फोटो.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:33 PM IST

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने मंगलवार को उदयपुर पंचायत के लोबर गांव में पांच लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन व 11 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन लोबर का लोकार्पण किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. लाहौल में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए सर्दियों में बच्चों को पैदल चलना पड़ता है. अतः स्कूलों में अध्यापकों का युक्तिकरण किया जाना बिलकुल सही है, ताकि जिन स्कूलों में आवश्यकता है. वहां स्टाफ को भेजा जाए.

Technical Education Minister Dr. Ramlal Markandey inaugurated the primary school building lobar
फोटो.

उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए तो वरदान है ही इसके साथ देश-विदेश के लोगों को भी लाहौल की नैसर्गिक वादियों, यहां की कला संस्कृति व रहन-सहन और यहां की प्राकृतिक परिवेश को देखने का सौभाग्य मिलेगा. यहां पर अभी पर्यटन सुविधाओं के लिए बहुत कुछ कार्य किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें कि कुछ कार्य आरंभ किए जा चुके हैं.

सामाजिक दूरी के नियम की ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ

इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरजीत राव, अधिशाषी अभियंता बीएस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कोविड-19 को देखते हुए यह कार्यक्रम सीमित लोगों व अधिकारियों की उपस्थिति और सामाजिक दूरी के नियम की ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ.

पार्किंग-कैफेटेरिया बनाने का किया ऐलान

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास व जनशिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विश्राम गृह उदयपुर में जन समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निपटारा किया. उन्होंने त्रिलोकनाथ का भी दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि त्रिलोकनाथ एक ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है. टनल खुलने के पश्चात यहां श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है. यह बौद्ध एवं हिंदू आस्था का केंद्र है. उन्होंने कहा कि उदयपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तथा धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से एक पार्किंग तथा कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा.

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने मंगलवार को उदयपुर पंचायत के लोबर गांव में पांच लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन व 11 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन लोबर का लोकार्पण किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. लाहौल में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए सर्दियों में बच्चों को पैदल चलना पड़ता है. अतः स्कूलों में अध्यापकों का युक्तिकरण किया जाना बिलकुल सही है, ताकि जिन स्कूलों में आवश्यकता है. वहां स्टाफ को भेजा जाए.

Technical Education Minister Dr. Ramlal Markandey inaugurated the primary school building lobar
फोटो.

उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए तो वरदान है ही इसके साथ देश-विदेश के लोगों को भी लाहौल की नैसर्गिक वादियों, यहां की कला संस्कृति व रहन-सहन और यहां की प्राकृतिक परिवेश को देखने का सौभाग्य मिलेगा. यहां पर अभी पर्यटन सुविधाओं के लिए बहुत कुछ कार्य किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें कि कुछ कार्य आरंभ किए जा चुके हैं.

सामाजिक दूरी के नियम की ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ

इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरजीत राव, अधिशाषी अभियंता बीएस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कोविड-19 को देखते हुए यह कार्यक्रम सीमित लोगों व अधिकारियों की उपस्थिति और सामाजिक दूरी के नियम की ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ.

पार्किंग-कैफेटेरिया बनाने का किया ऐलान

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास व जनशिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विश्राम गृह उदयपुर में जन समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निपटारा किया. उन्होंने त्रिलोकनाथ का भी दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि त्रिलोकनाथ एक ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है. टनल खुलने के पश्चात यहां श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है. यह बौद्ध एवं हिंदू आस्था का केंद्र है. उन्होंने कहा कि उदयपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तथा धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से एक पार्किंग तथा कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.