ETV Bharat / state

15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक, ब्यास नदी से शव हुआ बरामद

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई है. दरअसल टैक्सी चालक शुक्रवार की रात 15 मील पुल पर कोई चीज फेंकने के लिए गया, लेकिन वह खुद ही नदी में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. टैक्सी चालक का शव शनिवार की सुबह ब्यास नदी में मिला. (Dead Body Found in Beas River in Kullu) (Taxi Driver Died After Falling From 15 Mile Bridge)

15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक
15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:02 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकुहल के साथ लगते 15 मील में पुल से नीचे गिरने के कारण एक टैक्सी चालक की मौत हो गई है. वहीं, शनिवार को पुलिस टीम ने ब्यास नदी से चालक का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक की पहचान जिला कुल्लू के बेंची (रायसन) निवासी चुन्नी लाल उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है. जो एक टैक्सी ड्राइवर था.

कुछ फेंकने के चक्कर में खुद नदी में गिरा चुन्नी- थाना प्रभारी पतलीकुहल राजीव लखनपाल ने बताया कि शुक्रवार रात को मृतक चुन्नी लाल अपनी गाड़ी HP01-K8316 में सवार अरविंद, उत्तम व मनोज को छोड़ने पतलीकुहल गया था. मनोज को वॉल्वो बस में बैठाकर अरविंद और उत्तम को वापस मनसारी (हरिपुर) जाना था. इस बीच चुन्नी 15 मील पुल पर कोई चीज फेंकने के लिए गया, लेकिन खुद नदी में गिर गया. जब चुन्नी काफी देर तक वापस नहीं आया तो गाड़ी में बैठे अरविंद व उत्तम ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.

चुन्नी को रात भर बारिश में ढूंढती रही पुलिस- वहीं, बाद में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पतलीकुहल थाने की टीम रात भर भारी बारिश में उसकी तलाश नदी किनारे करती रही, लेकिन उसके बारे में पुलिस के हाथ भी कोई जानकारी नहीं लग पाई. जिसके बाज आज सुबह उसकी डेड बॉडी पुल से नीचे कुछ दूरी पर ब्यास नदी के किनारे मिली. थाना प्रभारी पतलीकुहल राजीव लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में दो महिलाओं ने किया सुसाइड, अन्य मामले में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकुहल के साथ लगते 15 मील में पुल से नीचे गिरने के कारण एक टैक्सी चालक की मौत हो गई है. वहीं, शनिवार को पुलिस टीम ने ब्यास नदी से चालक का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक की पहचान जिला कुल्लू के बेंची (रायसन) निवासी चुन्नी लाल उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है. जो एक टैक्सी ड्राइवर था.

कुछ फेंकने के चक्कर में खुद नदी में गिरा चुन्नी- थाना प्रभारी पतलीकुहल राजीव लखनपाल ने बताया कि शुक्रवार रात को मृतक चुन्नी लाल अपनी गाड़ी HP01-K8316 में सवार अरविंद, उत्तम व मनोज को छोड़ने पतलीकुहल गया था. मनोज को वॉल्वो बस में बैठाकर अरविंद और उत्तम को वापस मनसारी (हरिपुर) जाना था. इस बीच चुन्नी 15 मील पुल पर कोई चीज फेंकने के लिए गया, लेकिन खुद नदी में गिर गया. जब चुन्नी काफी देर तक वापस नहीं आया तो गाड़ी में बैठे अरविंद व उत्तम ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.

चुन्नी को रात भर बारिश में ढूंढती रही पुलिस- वहीं, बाद में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पतलीकुहल थाने की टीम रात भर भारी बारिश में उसकी तलाश नदी किनारे करती रही, लेकिन उसके बारे में पुलिस के हाथ भी कोई जानकारी नहीं लग पाई. जिसके बाज आज सुबह उसकी डेड बॉडी पुल से नीचे कुछ दूरी पर ब्यास नदी के किनारे मिली. थाना प्रभारी पतलीकुहल राजीव लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में दो महिलाओं ने किया सुसाइड, अन्य मामले में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.