ETV Bharat / state

कुल्लू में स्वच्छ हिमाचल अभियान की शुरुआत, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूक - भूतनाथ पुल कुल्लू

कुल्लू के अंतर्गत सरवरी नाले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. स्वच्छता अभियान के पहले दिन नगर परिषद कुल्लू के तहत शीतला माता मंदिर से लेकर भूतनाथ पुल तक सरवरी नाले के दोनों ओर पड़े कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया.

sanitation program
sanitation program
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:20 PM IST

कुल्लू: आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर पूरे प्रदेश में आज से स्वच्छ हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है जो 15 अगस्त तक चलेगा. इस संबंध में नगर परिषद कुल्लू के अंतर्गत सरवरी नाले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने भी स्वयं स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए नगर परिषद कुल्लू के सफाई कर्मियों, स्वच्छता दूत, विभिन्न महिला मंडलों, युवक मंडलों और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने मिलकर सरवरी नाले के किनारे पड़े सूखे और गीले कूड़ा-कचरे सहित प्लास्टिक बोतलों को एकत्रित किया.



अभियान के पहले दिन नगर परिषद कुल्लू के तहत शीतला माता मंदिर से लेकर भूतनाथ पुल तक सरवरी नाले के दोनों ओर पड़े कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला को पूर्णतया स्वच्छ और सुंदर बनाना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सप्ताह पूरे प्रदेश में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग इसे मिशन मोड में शुरू कर अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाकर आगे भी जारी रखें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ चारों ओर स्वच्छ वातावरण का माहौल बनाया जा सके. उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोगों को आगामी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा. स्वच्छता का प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य से अटूट संबंध है और स्वच्छता को अपनाकर हम नीरोग और स्वस्थ रहकर खुशहाल जीवन जी सकते हैं.


अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने बताया की अभियान के दौरान लोगों का स्वच्छता की महत्ता बताने के साथ-साथ उन्हें सूखा और गीला कूड़ा-कचरा अलग करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है. लोग स्वच्छता के प्रति अधिक सजग और जागरूक बनें, इसके लिए स्वच्छता शपथ भी दिलाई जा रही है. अभियान के दौरान वन क्षेत्रों, सड़कों के आस-पास, नदी-नालों तथा पेयजल स्त्रोतों, पेयजल योजनाओं के आस-पास स्वच्छता को लेकर कूड़े-कचरे को एकत्रित किया जाएगा. स्कूलों में स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. साथ ही गांव-गांव में बच्चों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को पहुंचाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें.


नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि स्वच्छता का यह अभियान पूरे जिला में चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रत्येक नगर परिषद और नगर पंचायत अपने क्षेत्र में महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय एनजीओज के माध्यम से स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाया गया है. लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सभी सरकारी कार्यालय भी अपने स्तर पर कार्यालय परिसरों की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- पठानिया का कांग्रेस पर तंज: बोले- कांग्रेस की हालत खराब, एक साथ धाम में बैठकर खाना भी नहीं खा सकते

कुल्लू: आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर पूरे प्रदेश में आज से स्वच्छ हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है जो 15 अगस्त तक चलेगा. इस संबंध में नगर परिषद कुल्लू के अंतर्गत सरवरी नाले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने भी स्वयं स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए नगर परिषद कुल्लू के सफाई कर्मियों, स्वच्छता दूत, विभिन्न महिला मंडलों, युवक मंडलों और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने मिलकर सरवरी नाले के किनारे पड़े सूखे और गीले कूड़ा-कचरे सहित प्लास्टिक बोतलों को एकत्रित किया.



अभियान के पहले दिन नगर परिषद कुल्लू के तहत शीतला माता मंदिर से लेकर भूतनाथ पुल तक सरवरी नाले के दोनों ओर पड़े कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला को पूर्णतया स्वच्छ और सुंदर बनाना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सप्ताह पूरे प्रदेश में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग इसे मिशन मोड में शुरू कर अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाकर आगे भी जारी रखें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ चारों ओर स्वच्छ वातावरण का माहौल बनाया जा सके. उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोगों को आगामी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा. स्वच्छता का प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य से अटूट संबंध है और स्वच्छता को अपनाकर हम नीरोग और स्वस्थ रहकर खुशहाल जीवन जी सकते हैं.


अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने बताया की अभियान के दौरान लोगों का स्वच्छता की महत्ता बताने के साथ-साथ उन्हें सूखा और गीला कूड़ा-कचरा अलग करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है. लोग स्वच्छता के प्रति अधिक सजग और जागरूक बनें, इसके लिए स्वच्छता शपथ भी दिलाई जा रही है. अभियान के दौरान वन क्षेत्रों, सड़कों के आस-पास, नदी-नालों तथा पेयजल स्त्रोतों, पेयजल योजनाओं के आस-पास स्वच्छता को लेकर कूड़े-कचरे को एकत्रित किया जाएगा. स्कूलों में स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. साथ ही गांव-गांव में बच्चों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को पहुंचाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें.


नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि स्वच्छता का यह अभियान पूरे जिला में चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रत्येक नगर परिषद और नगर पंचायत अपने क्षेत्र में महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय एनजीओज के माध्यम से स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाया गया है. लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सभी सरकारी कार्यालय भी अपने स्तर पर कार्यालय परिसरों की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- पठानिया का कांग्रेस पर तंज: बोले- कांग्रेस की हालत खराब, एक साथ धाम में बैठकर खाना भी नहीं खा सकते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.