कुल्लू: कोरोना को हराने के लिए जहां प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. वहीं, बहुत से फ्रंटलाइन वर्कर्स चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं. वहीं, कुल्लू जिला में एक ऐसी नर्स है जो बीते 70 दिनों से लगातार कोविड वार्ड में ड्यूटी दे रही हैं.
1 मार्च से शुरू हुई ड्यूटी के बाद लगातार वह कोविड वार्ड में अपनी सेवाएं दे रही हैं. कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों को ना केवल कृष्णा दवाइयां और इंजेक्शन समय-समय पर दे रही हैं बल्कि मरीजों को कोरोना से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने का भी हौसला दे रही हैं.
अलग कमरे में रहती हैं
नर्स कृष्णा जब ड्यूटी देने के बाद अपने घर जाती हैं तो वह अलग कमरे में रहती हैं, ताकि उनके परिवार को संक्रमण ना हो और उनका परिवार सुरक्षित रहे. नर्स कृष्णा के घर वाले भी उनकी इस मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं.
नर्स कृष्णा बताती हैं कि उनके घर में बुजुर्ग माता उनके पति और एक छोटा बच्चा है. जिनसे वह अभी तक अलग रह रहे हैं. हालांकि उनका मन भी उनसे मिलने के लिए करता है, लेकिन वह उन से दूरी बनाकर रखते हैं, ताकि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके.
'सरकार के दिए दिशा निर्देशों का पालन करें'
नर्स कृष्णा बताती हैं उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह सरकार के दिए दिशा निर्देशों का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस जल्द खत्म हो और सब एक बार फिर से अपने और अपने परिवार के साथ रह सके कोरोना के चलते कृष्णा अलग कमरे में रुकती हैं.
कृष्णा के पति को डायबिटिज की समस्या है, जबकि माता बुजुर्ग हैं, 24 साल के बेटे को किडनी की परेशानी है. ऐसे में वह घर जाने के बावजूद अलग कमरे में रह रही हैं, जिससे परिवार के अन्य लोग संक्रमण की चपेट में न आएं.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा