ETV Bharat / state

पंचायती राज परिषद कुल्लू ने चलाया 'चलो गांव की ओर' अभियान, पंचायती स्तर पर विकास पर जोर: प्रेम लता ठाकुर

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:23 PM IST

कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. इस दौरान 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम पर चर्चा की गई. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

State Level Panchayati Raj Day celebrate in Kullu on National Panchayati Raj Day
पंचायती राज परिषद कुल्लू ने चलाया 'चलो गांव की ओर' अभियान
कुल्लू से शुरू हुआ 'चलो गांव की ओर' अभियान

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के जिला परिषद कुल्लू में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की अध्यक्षा एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम लता ठाकुर ने की. जबकि इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर मौजूद रहे. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहे.

इस मौके पर प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज परिषद द्वारा 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी के विकसित गावों के सपने को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत पंचायती राज प्रणाली को मजबूत कर गांव का विकास किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत पहले जिला स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के लोगों से बैठक होगी. इसके बाद ब्लॉक स्तर और पंचायत स्तर पर ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंचायतों को चलाने में और गांव के विकास संबंधि कार्यों में कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं. इसलिए जो प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, उनमें 26 विभाग भाग लेगें और ग्रामीण स्तर पर पंचायतों को प्रशिक्षित करेंगे.

वहीं, सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम मे सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में आगामी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि देश में हर व्यक्ति की सरकार हो. इसीलिए पंचायती राज का गठन किया गया था, ताकि जनता अपनी स्पष्ट भागीदारी इसमें सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि पंचायतों को प्रत्येक अधिकार और फंड भी दिए हैं. लेकिन कई बार यह फंड खर्च न होकर वापस जाता है. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य रुक जाते हैं. इसके लिए पंचायतीराज से जुड़े लोगों को ग्रामीण विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 892 अवैध भवन: 2 मकानों का काम पुलिस की मदद से रोका, बिजली-पानी कनेक्शन काटने के निर्देश

कुल्लू से शुरू हुआ 'चलो गांव की ओर' अभियान

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के जिला परिषद कुल्लू में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की अध्यक्षा एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम लता ठाकुर ने की. जबकि इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर मौजूद रहे. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहे.

इस मौके पर प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज परिषद द्वारा 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी के विकसित गावों के सपने को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत पंचायती राज प्रणाली को मजबूत कर गांव का विकास किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत पहले जिला स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के लोगों से बैठक होगी. इसके बाद ब्लॉक स्तर और पंचायत स्तर पर ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंचायतों को चलाने में और गांव के विकास संबंधि कार्यों में कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं. इसलिए जो प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, उनमें 26 विभाग भाग लेगें और ग्रामीण स्तर पर पंचायतों को प्रशिक्षित करेंगे.

वहीं, सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम मे सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में आगामी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि देश में हर व्यक्ति की सरकार हो. इसीलिए पंचायती राज का गठन किया गया था, ताकि जनता अपनी स्पष्ट भागीदारी इसमें सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि पंचायतों को प्रत्येक अधिकार और फंड भी दिए हैं. लेकिन कई बार यह फंड खर्च न होकर वापस जाता है. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य रुक जाते हैं. इसके लिए पंचायतीराज से जुड़े लोगों को ग्रामीण विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 892 अवैध भवन: 2 मकानों का काम पुलिस की मदद से रोका, बिजली-पानी कनेक्शन काटने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.