ETV Bharat / state

ढालपुर में मनाया गया राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस, CM जयराम ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आठ लोगों को सिविल सेवाएं, प्रेरणास्त्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार प्रदान किए.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 2:29 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आठ लोगों को सिविल सेवाएं, प्रेरणास्त्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे. साथ ही समारोह में कोरोना वॉरियर्स भी मौजूद रहे.

वीडियो.

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्‍यस्‍तरीय स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा मनाली के प्रीणी गांव व कुल्लू जिला से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गहरा नाता रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि लाहौल देश दुनिया से साल भर जुड़ा रहे. आज वह सपना पूरा होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करेंगे. इसलिए पीएम मोदी मनाली पहुंचकर रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे.

CM Jairam
सीएम जयराम सलामी लेते हुए.

अटल बिहारी वाजपेयी का प्रदेश से खासा लगाव था. इसका कारण मनाली में उनका दूसरा आशियाना भी था. अटल ने प्रीणी गांव में घर बनाया था. प्रीणी गांव के लोग उन्‍हें अपना मुखिया मानते थे. यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौल-स्‍पीति के कुछ लोगों से अच्‍छी मित्रता भी थी, जिन्‍होंने अटल से रोहतांग सुरंग की मांग की थी.

इस पर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री ने कार्रवाई शुरू की थी. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से रोहतांग सुरंग के छोर तक सड़क पहुंचा दी गई. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि सितंबर के अंतिम हफ्ते तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. टनल सामरिक महत्व के अलावा एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में जानी जाएगी. टनल के उत्तर और दक्षिण पोर्टल पर पर्यटक स्थल विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टनल के बीच बस चलेगी.

Police personnel parading
परेड करते हुए पुलिस कर्मी.

सीएम ने कहा कि बिजली महादेव में रोपवे बनाया जाएगा. पीएम का सपना है कि यहां रोपवे बनाया जाए. सीएम ने लगघाटी में पर्यटन के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने बेहतरीन प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्‍मानित किया. साथ ही बेहतर चिकिस्ता सेवा के लिए मगन राम डोगरा को सम्‍मानित किया गया.

इसके अलावा गायक नरेंद्र ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्‍कार से नवाजा गया. हालांकि, आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार की ओर से कार्यक्रम में कर्मचारियों या अन्य वर्गों के लिए कोई बड़ी घोषणाएं नहीं हुईं.

कुल्लू: प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आठ लोगों को सिविल सेवाएं, प्रेरणास्त्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे. साथ ही समारोह में कोरोना वॉरियर्स भी मौजूद रहे.

वीडियो.

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्‍यस्‍तरीय स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा मनाली के प्रीणी गांव व कुल्लू जिला से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गहरा नाता रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि लाहौल देश दुनिया से साल भर जुड़ा रहे. आज वह सपना पूरा होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करेंगे. इसलिए पीएम मोदी मनाली पहुंचकर रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे.

CM Jairam
सीएम जयराम सलामी लेते हुए.

अटल बिहारी वाजपेयी का प्रदेश से खासा लगाव था. इसका कारण मनाली में उनका दूसरा आशियाना भी था. अटल ने प्रीणी गांव में घर बनाया था. प्रीणी गांव के लोग उन्‍हें अपना मुखिया मानते थे. यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौल-स्‍पीति के कुछ लोगों से अच्‍छी मित्रता भी थी, जिन्‍होंने अटल से रोहतांग सुरंग की मांग की थी.

इस पर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री ने कार्रवाई शुरू की थी. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से रोहतांग सुरंग के छोर तक सड़क पहुंचा दी गई. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि सितंबर के अंतिम हफ्ते तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. टनल सामरिक महत्व के अलावा एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में जानी जाएगी. टनल के उत्तर और दक्षिण पोर्टल पर पर्यटक स्थल विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टनल के बीच बस चलेगी.

Police personnel parading
परेड करते हुए पुलिस कर्मी.

सीएम ने कहा कि बिजली महादेव में रोपवे बनाया जाएगा. पीएम का सपना है कि यहां रोपवे बनाया जाए. सीएम ने लगघाटी में पर्यटन के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने बेहतरीन प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्‍मानित किया. साथ ही बेहतर चिकिस्ता सेवा के लिए मगन राम डोगरा को सम्‍मानित किया गया.

इसके अलावा गायक नरेंद्र ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्‍कार से नवाजा गया. हालांकि, आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार की ओर से कार्यक्रम में कर्मचारियों या अन्य वर्गों के लिए कोई बड़ी घोषणाएं नहीं हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.