कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में राज्य स्तरीय कला उत्सव की शुरुआत हो गई है. इसका आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया है. उत्सव का शुभारंभ adm कुल्लू प्रशांत सरकेक के द्वारा किया गया. (State level art festival in Kullu ) (Atal Sadan in Kullu)
कुल्लू में राज्य स्तरीय कला उत्सव: वहीं, इस उत्सव में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 190 छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं. 2 दिनों तक चलने वाले राज्यस्तरीय कला उत्सव में युवाओं के द्वारा 10 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें एकल गायन, एकल वादन, एकल नृत्य, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल है.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू ने किया आयोजन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए. क्योंकि शिक्षा के अलावा भी कई ऐसी प्रतिभाएं युवाओं के भीतर छुपी हुई होती है और उन्हें भी शिक्षा विभाग के द्वारा समय-समय पर मंच प्रदान किया जाता है.
2 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेशभर से 190 छात्र लेगें भाग: इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से ही समग्र शिक्षा अभियान के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आत्मविश्वास के बल पर युवा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं. अटल सदन में 2 दिनों तक इन सभी प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन भी पेश किया जाएगा. डायट के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि साल 2015 से यह राज्यस्तरीय कला उत्सव मनाया जा रहा है. पहले जिला स्तर पर इसका आयोजन किया गया और जिला स्तर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन राज्य स्तर के उत्सव के लिए किया गया. ऐसे में अब जो छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव के लिए किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: फ्रेंडशिप पीक: लापता आशुतोष की तलाश में गई टीम की दाल-रोटी जमी, सर्च ऑपरेशन में आ रही परेशानी