कुल्लू: लोकसभा चुनाव के दौर में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला लगातार जारी है. मतदान का दिन नजदीक है और नेता जनता की नजरों में अपनी पार्टी की छवि को विपक्षी दलों से बेहतर दिखाने में जुटे हैं. कुल्लू में प्रदेश परिवहन और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों की समस्या के समाधान के मामले में कांग्रेस सारी राजनीतिक विश्वसनीयता खो चुकी है. 1947 के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि वो गरीबी खत्म कर देंगे. उन्होंने गरीबी हटाओ का नारे से चुनाव में जीत हासिल की, लेकिन गरीबी समाप्त नहीं हुई. इसके बाद ये नारा राजीव गांधी ने दोहराया, फिर सोनिया गांधी और फिर मनमोहन सिंह ने भी इसे दोहराया, लेकिन गरीबी तब भी दूर नहीं हुई.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी ऐसा ही कह रहे हैं. राहुल गांधी गरीब लोगों को लालच देकर गरीबी हटा देंगे तो पंडित नेहरू, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह ने क्या किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों को लारे-लप्पे देती रही है और यह कारण है कि गरीबी हटाने के बारे में कांग्रेस ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.
'1947 से ही रहा कांग्रेस के अन्याय का इतिहास'
गोविंद सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि 1947 से ही कांग्रेस के अन्याय का इतिहास रहा है. कांग्रेस गलत आर्थिक नीतियों, भ्रष्ट शासन और अदूरदर्शी नेतृत्व के लिए जिम्मेदार रही है. कांग्रेस द्वारा कभी नहीं किया जाएगा, क्योंकि जो व्यक्ति न्याय करने वाला व्यक्ति भी भरोसेमंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को बढ़ावा दिया और पीढ़ियों से न्याय दिलाने में विफल रहे, वह अब न्याय के बारे में बोल रहे हैं.
'अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया'
पीएम मोदी की तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश को आज एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, ताकि देश सुरक्षित हाथों में रहकर आगे बढ़ सके. उन्होंने ने कहा कि यह पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है. यह मोदी का ही जलवा है कि उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. मोदी सरकार में विकास दर बढ़कर साढ़े 7 प्रतिशत हो गई है, जबकि कांग्रेस सरकार में ये मात्र 5 प्रतिशत थी. कांग्रेस के समय में भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी जबकि आज देश मोदी सरकार के नेतृत्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.
'कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होता गया'
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 8 करोड़ महिलाओं को रसोई गैस के सिलेंडर, 10 करोड़ शौचालय और 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का आयुष्मान बीमा के तहत मुफ्त में इलाज की सुविधाएं देना भाजपा की सरकार में ही संभव हो पाया है. यही नहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत किसानों के खाते में 6 हजार रूपये हर साल अगले 10 सालों तक देने का प्रावधान भी मोदी सरकार ने ही किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होता गया और भ्रष्टाचार इस हद तक पनप गया कि देश की जनता को लगने लगा कि देश की सारी की सारी करंसी कुछ भ्रष्ट लोगों के घरों तक सिमट कर रह गई है.