कुल्लू: जम्मू कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले में जिला कुल्लू की खराहल घाटी के पुईद गांव का रहने वाला बालकृष्ण भी शहीद हुए हैं.
![soldier balakrishna martyred in terrorist encounter in kupwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-terrorist-atteck-img-7204051_06042020121852_0604f_1586155732_547.jpg)
वहीं, बिलासपुर जिला का 1 जवान भी शहीद हुआ है. श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि सेना के तीन जवान केरन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. यह क्षेत्र कुपवाड़ा जिले में आता है. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पांच सैनिक शहीद हुए हैं.
शहीद बालकृष्ण की पार्थिव देह को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुल्लू पहुंचाया जा रहा है. जहां शाम के समय शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजधानी में कोरोना को चुनौती, PM के आह्वान पर लोगों ने जलाए दीए