मनाली: कोरोना वायरस के कारण इन दिनों देश और दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने 21 दिनों का कर्फ्यू लगाया है, जिस कारण पर्यटन नगरी मनाली में भी बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस के कारण लगे कफर्यू और लॉकडाउन से काम ठप होने से मजदूरों को अब अपने खाने की चिन्ता सताने लगी हैं, ऐसे में इन जरूरतमंद लोगों के लिए मनाली के कुछ समाजसेवी आगे आये हैं. यो समाजसेवी मजदूरों और गरीबों कों खाना पैक करवा कर दे रहे है.
इसके अलावा इन समाजसेवीयों द्वारा डयूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को भी खाना खिलाया जा रहा है. समाजसेवियों ने बताया कि उनके द्वारा जरूरतमंदों और गरीब लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. उन्होने आम लोगों से भी अपील की है कि इस मुसीबत के समय में सभी लोग जरूरतमंदों की मदद करें ताकि कोई भी व्यक्ति भूख से न मरे.
वहीं मनाली एसडीएम ने भी आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं पर भी इस तरह के जरूरत मंद लोग दिखे तो लोग उनकी मदद के लिए आगे आयें. एसडीएम ने कहा कि लोग मनाली प्रशासन की फेसबुक पेज पर भी जानकरी साझा कर सकते हैं ताकि जरूरत मंद लोगों की मदद हो सके.
ये भी पढें: सिरमौर पुलिस का सामाजिक सरोकार, असहाय नागरिकों को घर पर ही मिलेगा राशन-दवाएं