मनाली: पर्यटन नगरी मनाली व जिला लाहौल स्पीति में रविवार को हुई ताजा बर्फबारी से मौसम ने भी अपना मिजाज बदल दिया है, जिससे घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. रविवार को पुलिस ने मढ़ी से आगे वाहनों को नहीं भेजा और वापस मनाली रवाना कर दिया.
बता दें कि रोहतांग दर्रे और जिला लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं,घाटी में सोमवार सुबह धूप खिलते ही बीआरओ ने मार्गबहाली का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो देर शाम तक मार्ग को दर्रे पर से बर्फ हटा कर बहाल कर दिया जाएगा.
मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और उसे बहाल करने के लिए बीआरओ की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं और अगर दर्रे पर मौसम साफ रहा तो दर्रे को बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी वाहनों को गुलाबा बैरियर के समीप रोक दिया गया है और किसी को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मनाली घूमने आए पर्यटकों को भी तब तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक मार्ग पूर्ण रूप से बहाल नही हो जाता है.
वहीं, रोहतांग दर्रे पर हुई इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. उनका कहना है कि यह बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई है. उनका कहना है कि मनाली में पिछले कुछ महीनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी, लेकिन दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.