ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने ली करवट, रोहतांग और लाहौल स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी - लाहौल स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रोहतांग दर्रा और जिला लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांग दर्रे पर हुई इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. उनका कहना है कि यह बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई है.

पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने ली करवट, रोहतांग और लाहौल स्पीती में हुई ताजा बर्फबारी
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 4:09 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली व जिला लाहौल स्पीति में रविवार को हुई ताजा बर्फबारी से मौसम ने भी अपना मिजाज बदल दिया है, जिससे घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. रविवार को पुलिस ने मढ़ी से आगे वाहनों को नहीं भेजा और वापस मनाली रवाना कर दिया.

बता दें कि रोहतांग दर्रे और जिला लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं,घाटी में सोमवार सुबह धूप खिलते ही बीआरओ ने मार्गबहाली का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो देर शाम तक मार्ग को दर्रे पर से बर्फ हटा कर बहाल कर दिया जाएगा.

वीडियो

मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और उसे बहाल करने के लिए बीआरओ की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं और अगर दर्रे पर मौसम साफ रहा तो दर्रे को बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी वाहनों को गुलाबा बैरियर के समीप रोक दिया गया है और किसी को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मनाली घूमने आए पर्यटकों को भी तब तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक मार्ग पूर्ण रूप से बहाल नही हो जाता है.

वहीं, रोहतांग दर्रे पर हुई इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. उनका कहना है कि यह बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई है. उनका कहना है कि मनाली में पिछले कुछ महीनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी, लेकिन दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली व जिला लाहौल स्पीति में रविवार को हुई ताजा बर्फबारी से मौसम ने भी अपना मिजाज बदल दिया है, जिससे घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. रविवार को पुलिस ने मढ़ी से आगे वाहनों को नहीं भेजा और वापस मनाली रवाना कर दिया.

बता दें कि रोहतांग दर्रे और जिला लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं,घाटी में सोमवार सुबह धूप खिलते ही बीआरओ ने मार्गबहाली का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो देर शाम तक मार्ग को दर्रे पर से बर्फ हटा कर बहाल कर दिया जाएगा.

वीडियो

मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और उसे बहाल करने के लिए बीआरओ की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं और अगर दर्रे पर मौसम साफ रहा तो दर्रे को बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी वाहनों को गुलाबा बैरियर के समीप रोक दिया गया है और किसी को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मनाली घूमने आए पर्यटकों को भी तब तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक मार्ग पूर्ण रूप से बहाल नही हो जाता है.

वहीं, रोहतांग दर्रे पर हुई इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. उनका कहना है कि यह बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई है. उनका कहना है कि मनाली में पिछले कुछ महीनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी, लेकिन दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

Intro:लोकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली मेंमौसम ने ली करवट।
रोहतांग दर्रे सहित जिलालाहौल स्पीती में हुई ताजा बर्फबारी ।
दर्रे पर ताजा बर्फबारीहोने से जिला लाहौल स्पीती का प्रदेश व देश से सडक मार्ग के द्वारा कटा सम्पर्क।
मौसम के सुहावेन होते ही दर्रे पर मार्ग बहाली के कार्य में जुटे बीआरओं के जवान ।Body: एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली व जिला लाहौल स्पीती में बिते कल रात हुई ताजा बर्फबारी से मौसम ने भी अपना मिजाज बदल दिया है जिससे घाटी के तापमान मेंखासी गिरावट देखी जा रही हैं । बात करें यदि विश्व विख्यात रोहतांगदर्रे की तो यंहा पर बीती रात करीब ताजा बर्फबारी हुई हैं। वंही दुसरीऔर जिला लाहौल स्पीती कोकसर में भी ताजा बर्फबारी हुई हैं । हांलकि घाटी में आज सुबह ही गुनगुनी धूप खिलते ही बीआरओं ने मार्गबहाली का कार्य आरम्भ कर दिया है और दावा किया जा रहा है कि यदि मौसम साफ रहता है तोआज देर शाम तक मार्ग को दर्रे पर से बर्फ हटा कर बहाल कर दिया जायेगा । वंही अधिक जानकारी देते हुए मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि दर्रे पर ताजा बर्फबारीहोने से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है और उसे बहाल करनेके लिए बीआओं की तरफ से प्रयास किये जा रहे हैं और यदि दर्रे पर मौसम साफ रहा तो आजशात तक दर्रे को बहाल किया जायेगा। उन्होने कहा कि फिलहाल सभी वाहनों को गुलाबा बैरियरके समीप रोक दिया गया है और किसी को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है । उन्होने कहाकि मनाली घूमने आये पर्यटकों को भी तब तक आगे जाने की अनुमति नही दी जायेंगी जब तकमार्ग पूर्ण रूप से बहाल नही हो जाता है ।
बाइट:- रमनघरसंगी , मनाली एसडीएम ।

वीओ:-वहीं रोहतांग दर्रे पर हुई इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गयेहैं । उनका कहना है कि यह बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आयीहै क्योंकि मनाली में पिछले कुछ महीनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आरही थी किन्तु जैसे ही दर्रे पर ताजा बर्फबारी हुई है पर्यटकों की संख्या में भी ईजाफाहुआ है । पर्यटन कारोबारी चमन कपूर का कहना है कि बर्फ मनाली की शान है और पर्यटक इसीको देखने के लिए मनाली आता है ।

बाइट:-चमन कपूर,होटलियर
रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।
9418711004 , 8988288885Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.