ETV Bharat / state

गुलाबा में देश के सबसे ऊंचे स्काई-साइकिलिंग ट्रैक का ट्रायल सफल, भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार

मनाली में अब पर्यटक रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी ले सकेंगे लुत्फ. गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक और देश की सबसे लंबी जिप लाइन बनकर तैयार.

Sky-cycling trial
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 3:12 PM IST

कुल्लूः मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. इस स्काई साइकिलिंग का ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा. इसके अलावा यहां भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार की गई है.

पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पंहुचते हैं. सैलानी अब तक यहां साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाते थे. अब यहां पहुंचने वाले पर्यटक स्काई साइकिल का भी आनंद ले सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की ओर से एक नेचर पार्क तैयार किया जा रहा है जिसमें भारत की सबसे लंबी जिप लाईन जो 450 मीटर लम्बी है और भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार किया गया है जो 350 मीटर लम्बा है. उन्होने बताया कि इसके अलावा यहां बंजी जंपिंग का भी निर्माण किया जा रहा है जो विश्व का दूसरा या तीसरा सबसे उंचा बंजी जंपिंग स्पॉट होगा.

कुल्लूः मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. इस स्काई साइकिलिंग का ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा. इसके अलावा यहां भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार की गई है.

पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पंहुचते हैं. सैलानी अब तक यहां साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाते थे. अब यहां पहुंचने वाले पर्यटक स्काई साइकिल का भी आनंद ले सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की ओर से एक नेचर पार्क तैयार किया जा रहा है जिसमें भारत की सबसे लंबी जिप लाईन जो 450 मीटर लम्बी है और भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार किया गया है जो 350 मीटर लम्बा है. उन्होने बताया कि इसके अलावा यहां बंजी जंपिंग का भी निर्माण किया जा रहा है जो विश्व का दूसरा या तीसरा सबसे उंचा बंजी जंपिंग स्पॉट होगा.

Intro: लोकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में स्काई साइकिलिंग का ट्रायल रहा सफल ।
मनाली में अब पर्यटक रिवर राफटिंग और पैरागलाइडिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी ले सकेंगे लुत्फ।
गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर हुआ तैयार ।
जिप लाईन और पंजी जम्पिंग को भी किया जा रहा तैयार ।Body:



एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली हमेशा से ही पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है । हर साल लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए यंहा पंहुचते हैं । पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में यंहा आकर साहसिक गतिबिधियां पैरागलाइडिंग और रिवर राफटिंग का खुब लुत्प लेते हैं । इसके अलावा अब मनाली आने वाले पर्यटक इन साहसिक गतिविधियों के अलावा स्काई साइकिल का भी आनंन्द ले सकेंगे साथ जिप लाईन और पंजी जम्पिंग का भी मजा ले पायेंगे । मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। इस स्काई साइकिलिंग का किया गया ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इस पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा । जिससे अब पर्यटक मनाली में पैराग्लाइडिंग ,रिवर राफटिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी लुत्फ ले सकेंगें। स्काई साइकिलिंग के बारे में जानकारी देते हुए वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है । जिसमें पर्यटक संग आम जनता को कुछ नई गतिविधियों का मजा लेने को मिलेगा । उन्होने कहा कि गुलाबा नेचर पार्क में एक जिप लाईन जो 450 मीटर लम्बी है और एक स्काई साइकिंलिग ट्रैक को तैयार किया गया है जो 350 मीटर लम्बी है । उन्होने बताया कि इसके अलावा पंजी जम्पिंग का भी निर्माण किया जा रहा है जो विश्व का दूसरा या तीसरा सबसे उंचा पंजी जम्पिंग होगा।

बाइट:-गोविन्द सिंह ठाकुर,वन एवं परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश ।Conclusion:मनाली आने वाले पर्यटक इन साहसिक गतिविधियों के अलावा स्काई साइकिल का भी आनंन्द ले सकेंगे साथ जिप लाईन और पंजी जम्पिंग का भी मजा ले पायेंगे । मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। इस स्काई साइकिलिंग का किया गया ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इस पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.