कुल्लूः उपमंडल बंजार के प्रवेश द्वार लारजी में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने बड़ी कार्रवाई की. एसआईयू टीम एक युवक को 1 किलो 555 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी युवक बिलासपुर जिला का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लारजी में एसआईयू की टीम ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान एक युवक को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है.
कानूनी प्रक्रिया के बाद अदालत किया जाएगा पेश
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी तरेडा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. अब कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा. एसपी ने कहा कि युवक से चरस सप्लाई से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- शहीद के अंतिम संस्कार पर बोलीं उनकी पत्नी, 'मैं खुद और अपने बच्चों को देश पर कर दूंगी कुर्बान'