ETV Bharat / state

6 दशक बाद खीरगंगा में होगा शाही स्नान, सैंज से मणिकर्ण पहुंची देव यात्रा - 11 अगस्त

एक माह तक चलने वाली शाही स्नान यात्रा सैंज घाटी से कुल्लू पहुंच गई है. 11 अगस्त को खीरगंगा पहुंचकर कशु नरायण शाही स्नान करेंगे.

6 दशक बाद खीरगंगा में होगा शाही स्नान
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:29 AM IST

कुल्लूः कुल्लूः जिला में देवता कशु नरायण की एक माह तक चलने वाली शाही स्नान यात्रा 2 सप्ताह पुर्व शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. एक माह तक चलने वाले इस दौरे में देवता कशु नरायण 11 अगस्त को खीरगंगा पहुंचेंगे.

जहां 5000 हजार देवलू संघ कशु नारायण शाही स्नान करेंगे. पिछले करीब 2 सप्ताह से जगह-जगह देवता कशु नरायण का भव्य स्वागत किया जा रहा है.

वीडियो

सैंज घाटी की बनाऊगी के आराध्या देवता कशु नारायण छह दशकों बाद खीरगंगा में शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. यह देव यात्रा मणिकर्ण घाटी में पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों और नरसिंघों के साथ प्रवेश हो गई है.

ये भी पढ़ें- रोहतांग, मढ़ी और कोठी में बनाई जाएंगी पार्किंग, पर्यटकों को मिलेगी राहत

मान्यता यह है कि देवता का दौरा क्षेत्र में सुख समृद्धि अच्छी फसल पैदावार के लिए शुभ होता है. देव कारकंरिदो ने बताया कि इस देव यात्रा में शामिल लोगों के घर में जहां खुशहाली आती है वही दुख दरिद्रता से भी छुटकारा मिलता है.

कुल्लूः कुल्लूः जिला में देवता कशु नरायण की एक माह तक चलने वाली शाही स्नान यात्रा 2 सप्ताह पुर्व शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. एक माह तक चलने वाले इस दौरे में देवता कशु नरायण 11 अगस्त को खीरगंगा पहुंचेंगे.

जहां 5000 हजार देवलू संघ कशु नारायण शाही स्नान करेंगे. पिछले करीब 2 सप्ताह से जगह-जगह देवता कशु नरायण का भव्य स्वागत किया जा रहा है.

वीडियो

सैंज घाटी की बनाऊगी के आराध्या देवता कशु नारायण छह दशकों बाद खीरगंगा में शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. यह देव यात्रा मणिकर्ण घाटी में पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों और नरसिंघों के साथ प्रवेश हो गई है.

ये भी पढ़ें- रोहतांग, मढ़ी और कोठी में बनाई जाएंगी पार्किंग, पर्यटकों को मिलेगी राहत

मान्यता यह है कि देवता का दौरा क्षेत्र में सुख समृद्धि अच्छी फसल पैदावार के लिए शुभ होता है. देव कारकंरिदो ने बताया कि इस देव यात्रा में शामिल लोगों के घर में जहां खुशहाली आती है वही दुख दरिद्रता से भी छुटकारा मिलता है.

Intro:कुल्लू

5 हजार लोग होंगे शाही स्नान में शामिल छ: दशकों बाद कशु नारायण करेंगे खीरगंगा में शाही स्नान Body:

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की शैशर कोठी के आराध्या देवता कशु नारायण लाव लश्कर के साथ 2 सप्ताह पूर्व शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं। एक माह तक चलने वाले इस दौरे में देवता कशु नरायण 11 अगस्त को खीरगंगा पहुंचेंगे। जहां 5000 हजार देवलू संघ कशु नारायण शाही स्नान करेंगे। पिछले करीब 2 सप्ताह से जगह-जगह देवता कशु नरायण का भव्य स्वागत किया जा रहा है। सैज घाटी की बनाऊगी के आराध्या देवता कशु नारायण छ: दशकों बाद खीरगंगा में शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं। वही , सैकड़ों देऊलू और हरियानो की मौजूदगी में पूरी मणिकर्ण घाटी इन दिनों भक्ति मय हो गई है और अन्य राज्यों से यहां घूमने आए पर्यटक भी इस धार्मिक आयोजन के गवाह बन रहे हैं। पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों और नरसिंगो के साथ यह देव यात्रा मणिकर्ण घाटी में प्रवेश हो गई है। जिससे घाटी के लोगों में खुशी का मौहाल है। देवता कशु नारायण के कारदार मोहन ,गुर संजू, पुजारी बिहारी लाल शर्मा, पालसरा उत्तमचंद, भंडारी ज्ञानचंद ,कठियाला सोहनलाल, व दुनी चंद एवं मनीराम ने बताया कि देवता कशु नरायण करीब छः दशकों बाद दौरे पर निकले हैं और दौरे में देवता की यात्रा रूपी घाटी, शैशर, रैला, देवगढ़ गोही, भलाण, पार्वती घाटी मणिकरण वैली सहित खीरगंगा पहुंचेगी।

Conclusion:मान्यता यह है कि देवता का दौरा क्षेत्र में सुख समृद्धि अच्छी फसल पैदावार के लिए शुभ होता है। देव कारकंरिदो ने बताया कि इस देव यात्रा में शामिल लोगों के घर में जहां खुशहाली आती है वही दुख दरिद्र से भी छुटकारा मिलता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.