कुल्लू: जिला कुल्लू में ढालपुर के देवसदन सभागार में सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी ने एक दिवसीय नशा निवारण, रक्तदान जागरूक और सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया. इसमें विभिन्न सामाजिक बुराइयों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. सेमिनार में समाजसेवी सुभाष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने और यातायात नियमों के पालन कर समाज में एक बेहतरीन मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. साथ ही सुभाष शर्मा ने युवाओं को रक्तदान और सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश का नाम रोशन करने की बात कही.
महिला थाना प्रभारी गरिमा सूर्या ने सोशल मीडिया और सड़क सुरक्षा को लेकर से छात्रों को बताया. साथ ही छात्रों के साथ विचार साझा किये और बच्चों के सवालों के जबाब भी दिए. इसके अलावा बाल अपराधों और आपराधिक गतिविधियों से बचने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने जिला पुलिस की विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को रूबरू करवाया. साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कुल्लू पुलिस के कार्य की जानकारी भी दी. बता दें कि इस दौरान सलीम खान (52) को मिशन जीरो के तहत सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के चलते सम्मानित किया गया.
जिला सरकारी अस्पताल से आए डॉक्टर देचन वांगमो और नया जीवन नशा मुक्ति केंद्र संचालक जितेंद्र ने भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की.
री इमेजिन जिंदगी संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने कहा कि उनकी संस्था समय-समय पर इस तरह के सेमिनार का आयोजन करती रहेगी. साथ ही युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: नशे की खेप के साथ केरल का युवक गिरफ्तार, भुंतर में महिला से भी चरस बरामद