कुल्लूः जिला में युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए ढालपुर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां पर मतदाता अपनी-अपनी सेल्फी लेकर उसे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए एप पर पोस्ट करेंगे. अगर मतदाता की सेल्फी बेहतर हुई तो उसे जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार देकर भी नवाजा जाएगा.
युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए डीसी कार्यालय के समीप एक सेल्फी पोस्टर भी लगाया गया है. जहां युवा मैं भी मतदान करूंगा नारे के सेल्फी ले रहे हैं. वहीं सेल्फी को बेहतर स्थान मिलने पर पुरस्कार भी जिला प्रशासन की ओर से बांटा जाएगा, जिससे युवा भी खासे उत्साहित है. लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा जगह-जगह युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है और देश के महान त्यौहार में अपनी भागीदारी के लिए भी उनसे आग्रह किया जा रहा है.
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि जिला मुख्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट चयनित किया गया है. जहां पर वोटर अपनी-अपनी सेल्फी लेकर एप में अपनी फोटो को पोस्ट करेंगे. जिस भी वोटर की सेल्फी बेस्ट रहेगी, उसे जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार राशि देकर भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और अपने-अपने बूथों से अपने वोटर लिस्ट की भी जानकारी लें.