लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में 16,580 फीट की ऊंचाई पर ट्रेकर्स और पेट्रोलिंग टीम के ठहरने लिए वन विभाग द्वारा हट स्थापित किया गया है. विधायक अनुराधा राणा ने इस हट का उद्घाटन किया है. 12 लाख की लागत से इस हट का निर्माण किया गया है.
इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा ने कहा, "लाहौल स्पीति जिला के अनछुए पर्यटक स्थलों पर इस प्रकार के ट्रेकर्स और पेट्रोलिंग हट एक ओर साहसिक गतिविधियों से जुड़े पर्यटकों के ठहरने की सुविधा प्रदान करेंगे. वहीं, दूसरी और किसी भी आपात स्थिति के समय राहत व बचाव दलों को भी मददगार साबित होंगे. जिला में पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों को और अधिक बल दिया जा रहा है. ताकि युवाओं को स्वरोजगार से अधिक से अधिक जोड़ा जा सके".
अनुराधा राणा ने कहा, "शिंकुला दर्रे के नीचे टनल निर्माण कार्य अगले वर्ष से युद्ध स्तर पर शुरू होने जा रहा है. लिहाजा नॉर्थ पोर्टल वाले हिस्से में जांस्कर सुमदो व छूमित छौमो जैसे रमणीय स्थलों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा".
इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा ने सीमा सड़क संगठन प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता कर्नल विकास गुलिया, कर्नल राजेश गुप्ता, ऑफिसर कमांडिंग मेजर उत्कर्ष के साथ चर्चा की और शिंकुला टनल निर्माण कार्यों में दारचा ग्राम पंचायत एवं लाहौल स्पीति के कामगारों को प्राथमिकता देने की मांग की.
वहीं, लाहौल स्पीति वन मंडल अधिकारी अनिकेत वनवे ने विधायक अनुराधा राणा को टोपी और खतक पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वन मंडल अधिकारी ने विधायक को बताया कि हट में सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाई गई हैं. जल्द ही इस दर्रे पर प्रदेश और जिला का तोरण द्वार भी स्थापित किया जाएगा.