ETV Bharat / state

स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों ने जताया सरकार का आभार - Kullu corona vaccination news

जिला कुल्लू में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. साठ साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है.

health sub center kullu
health sub center kullu
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 4:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. गौर रहे कि इससे पहले पूरे देश मे में टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी.

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी गई थी. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फोर्सेज और सैन्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया. 14 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.

वीडियो.

दूसरे चरण में अब आम लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है. इसी के तहत ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है कोविशील्ड वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने कहा है कि अभी तक लगभग वैक्सीनेशन के लिए 14 लोग आ गए हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्रों में वैक्सीन लगवाई जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई जा रही है. वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी.

वहीं, वरिष्ठ नागरिक नील चंद ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वैक्सिनेशन अच्छे तरीके से की जा रही है और इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया है.

पढ़ें: नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र, हजारों लोग नशे के चंगुल से हो चुके हैं आजाद

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. गौर रहे कि इससे पहले पूरे देश मे में टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी.

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी गई थी. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फोर्सेज और सैन्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया. 14 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.

वीडियो.

दूसरे चरण में अब आम लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है. इसी के तहत ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है कोविशील्ड वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने कहा है कि अभी तक लगभग वैक्सीनेशन के लिए 14 लोग आ गए हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्रों में वैक्सीन लगवाई जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई जा रही है. वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी.

वहीं, वरिष्ठ नागरिक नील चंद ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वैक्सिनेशन अच्छे तरीके से की जा रही है और इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया है.

पढ़ें: नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र, हजारों लोग नशे के चंगुल से हो चुके हैं आजाद

Last Updated : Mar 18, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.