आनी: अनुसचित जाति की महिला के लिए आरक्षित नवगठित नगर पंचायत आनी के अध्यक्ष पद पर सरसा देवी और उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार का बैठना तय है. शुक्रवार को विश्राम गृह आनी में विधायक किशोरी लाल सागर की अध्यक्षता में चली बैठक में काफी माथापच्ची के बाद सर्वसम्मति बनने पर यह निर्णय ले लिया गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा बैठक में सर्वसम्मति बनने के बाद विधायक किशोरी लाल सागर ने कर दी है.
तीन चौथाई बहुमत जरूरी
नगर पंचायत आनी और निरमण्ड में अध्यक्ष पद अनुसचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. हालांकि नगर पंचायत आनी और निरमण्ड की पहली बैठक 16 अप्रैल को होनी है, जहां तीन चैथाई बहुमत साबित करना जरूरी है.
तीन चौथाई बहुमत न होने की स्थिति में बहुमत साबित करने के लिए समय दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल आनी में ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिल रही है. बता दें कि 7 अप्रैल को सम्पन्न हुए चुनावों में सरसा देवी क्यार कॉलोनी वार्ड से जीत कर आई थीं, जबकि देवेंद्र कुमार नालदेरा वार्ड से जीत कर आये हैं. विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी और निरमण्ड को नगर पंचायत बनाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया.
किशोरी लाल सागर ने जनता का जताया आभार
साथ ही विधायक किशोरी लाल सागर ने चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन का और चुनावों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने के लिए मतदाताओं का आभार जताया. इस दौरान एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर और मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर योगेश वर्मा, अन्नू ठाकुर, हरीश शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, बीएस ठाकुर, ममता चौहान, ओंकार शर्मा सहित भाजपा समर्थित नगर पंचायत आनी के नवनिर्वाचित सदस्य एवं वरिष्ठ नेत्री शशि मल्होत्रा, गुलाब ठाकुर और धर्मपाल सहित मण्डल के कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मंडी के कुरूक्षेत्र में 'अर्जुन' साबित हुए सीएम जयराम, अब अनिल शर्मा के सियासी भविष्य पर संकट