मनालीः कुल्लू घाटी में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का बीआरओ के जवान जुटे हुए हैं. हाल ही हुई बर्फबारी के बाद बीआरओ के जवानों ने अब तक लगभग चौथी बार रोहतांग दर्रे को को बहाल किया है.
बता दें कि बर्फीले तूफान के कारण बीआरओ के साथ-साथ वाहन चालकों को भी सफर के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरओं के जवान दिन रात माईन्स तापमान में अपनी जान की प्रवाह की बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से जिला लाहैल स्पीति को सड़क मार्ग के जरिए देश व प्रदेश से जोड़ा जा सके.
बीआरओ की लगातार कोशिशों के बाद भी रोहतांग मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पा रहा है. डोजर और स्नों कटर से बर्फ हटाते समय बर्फीले तूफान और तेज हवाओं के कारण बर्फ का पाऊडर उड़ कर सड़क पर आ रहा है जिससे सड़क मार्ग पर गाड़ियों को चलाने में खासी दिक्क्तों का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा है. साथ ही दर्रे पर तापमान शून्य से कम होने के कारण सड़क पर बहने वाला पानी भी जम रहा है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है.