कुल्लू: लाहौल स्पीति व कुल्लू को आपस में जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा शुक्रवार से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया हैं. हालांकि दर्रे पर मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. भारी बर्फबारी होने के बाद इसे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया जाएगा. वहीं, कुल्लू व लाहौल-स्पीति प्रशासन रोहतांग दर्रे के दोनों ओर बचाव चौकियां जल्द स्थापित करेगा.
कोकसर और मढ़ी में स्थापित की गई बचाव चौकियों में सुरक्षा जवानों की ओर से मोर्चा संभाला जाएगा, ऐसे में रोहतांग लांघने वाले वाहन चालकों को कोकसर और मढ़ी में स्थापित बचाव चौकियों में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, ताकि विपरीत परिस्थितियों में बचाव दल के जवान उनकी सहायता के लिए रोहतांग पहुंच सकें.
वहीं, लाहौल-स्पीति प्रशासन ने विंटर सीजन से निपटने के लिए तमाम तैयारियां कर ली है. एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि रोहतांग के आर-पार कोकसर व मढ़ी में बचाव चौकियां को जल्द स्थापित किया जाएगा. दोनों ओर रेसक्यू टीम में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के एक्सपर्ट समेत अन्य लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रोहतांग में मौसम की सिथति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही बहाल की जाएगी.