कुल्लू: रोहतांग दर्रे में बर्फीले तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बर्फीले तूफान ने रोहतांग दर्रे पर एक बार फिर वाहनों के पहिए रोक दिए हैं. मंगलवार को बर्फीले तूफान के बीच करीब 32 किलोमीटर पैदल सफर कर 11 लोग मनाली पहुंचे थे.
बता दें कि लाहौल की तरफ से मंगलवार सुबह दो वाहनों में सवार होकर 11 लोग मनाली की तरफ निकले थे. लेकिन बर्फीले तूफान और गुलाबा बैरियर पर वाहनों के रोके जाने के बाद मजबूरन लोगों को पैदल सफर करना पड़ा. गौर रहे की रोहतांग में बर्फीला तूफान बीआरओ के लिए चुनौती बना हुआ है.
पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा कि हेलीकॉप्टर की सुविधा नहीं होने और रोहतांग टनल बंद होने से घाटी से बाहर निकलने का एकमात्र विकल्प रोहतांग दर्रा है. जब वाहन राहनीनाला तक जा सकते हैं तो ऐसे में पैदल यात्रियों को लिफ्ट करने के लिए गुलाबा बैरियर से वाहनों को छोड़ने की अनुमति देनी चाहिए. यात्रियों में महिलाएं भी शामिल होती हैं. माइनस तापमान में रोहतांग दर्रा जैसे क्षेत्र में इतने किलोमीटर पैदल चलना जोखिम भरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ में ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन से स्थाई समाधान की मांग