मनाली: भूस्खलन के चलते रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बंद हो गया है. लाहौल जा रहा किसानों व बागवानों का काफिला भी भूस्खलन के कारण बंता मोड़ से ही वापस मनाली लौट आया है. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सुबह मनाली से गई गाड़ियों को मढ़ी में रोक दिया था, लेकिन मौसम बिगड़ने के चलते प्रशासन ने काफिले को वापस मनाली भेज दिया.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मढ़ी से रवाना हो गई है, लेकिन खराब मौसम काम में बाधा बना हुआ है. मनाली में भी भारी बारिश हो रही है, जबकि शनिवार से ही रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी हो रही है. रोहतांग दर्रे पर मौसम खराब होने से आने-जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.
मनाली में फंसे हुए लाहौल-स्पीति के सैकड़ों लोग घर वापसी की राह देख रहे हैं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण अब लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल सरकार से अनुमति मिलने के बाद सैकड़ों किसानों व बागवानों ने घरों का रुख कर लिा है. अभी तक डेढ़ हजार से अधिक लोग घर पहुंच चुके हैं, लेकिन रविवार को लाहौल की ओर जा रहे लोगों को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा है.
बीआरओ कमांडर उमा शंकर ने बताया कि सुबह के समय रोहतांग दर्रे पर बंता मोड़ पर भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है. बीआरओ सड़क को बहाल करने में लगा है, लेकिन मौसम इसमें बड़ी चुनौती बना हुआ है.