कुल्लू: गर्मियों में पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लगातार खराब चल रहे मौसम ने पर्यटकों सहित लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है.
फोरलेन सड़क निर्माण कार्य होने से सड़कों की हालत पहले ही दयनीय है. ऊपर से बारिश और बर्फबारी ने इस बार सड़कों की हालत को ओर खराब कर दिया है. रविवार को भी जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहन चालकों की दिक्कतें जारी रहीं. इसके साथ ही दोपहर बाद ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे.
लाहौल घाटी की बात करें तो यहां हालात खराब हैं और समस्त घाटी में सड़कें बंद हैं. मौसम खराब रहने से हवाई सेवा भी नियमित नहीं हो पा रही है. इस बार अधिक समय तक मौसम खराब रहने से लोगों द्वारा जमा की गई लकड़ी भी खत्म होने लगी है.
दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बेहतर रहा है. सैलानियों की आमद ठीक रहने से पर्यटन कारोबार भी ठीक रहा है और पर्यटनस्थलों में भी रौनक दिखी है. सैलानियों ने नेहरूकुंड व सोलंगनाला में बर्फीली खेलों का आनंद भी लिया. वहीं, डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दी गई है. ट्रैफिक सुचारू रखने के बेहतर प्रयास किए गए हैं.