ETV Bharat / state

रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर स्नोफॉल, सड़कों की खराब कंडीशन ने बढ़ाई मुसीबत

पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लगातार खराब चल रहे मौसम ने पर्यटकों सहित लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है.

snowfall in rohtang
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:49 AM IST

कुल्लू: गर्मियों में पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लगातार खराब चल रहे मौसम ने पर्यटकों सहित लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है.

snowfall in rohtang
snowfall in rohtang

undefined
फोरलेन सड़क निर्माण कार्य होने से सड़कों की हालत पहले ही दयनीय है. ऊपर से बारिश और बर्फबारी ने इस बार सड़कों की हालत को ओर खराब कर दिया है. रविवार को भी जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहन चालकों की दिक्कतें जारी रहीं. इसके साथ ही दोपहर बाद ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे.
snowfall in rohtang
snowfall in rohtang

undefined
लाहौल घाटी की बात करें तो यहां हालात खराब हैं और समस्त घाटी में सड़कें बंद हैं. मौसम खराब रहने से हवाई सेवा भी नियमित नहीं हो पा रही है. इस बार अधिक समय तक मौसम खराब रहने से लोगों द्वारा जमा की गई लकड़ी भी खत्म होने लगी है.
snowfall in rohtang
snowfall in rohtang

undefined
दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बेहतर रहा है. सैलानियों की आमद ठीक रहने से पर्यटन कारोबार भी ठीक रहा है और पर्यटनस्थलों में भी रौनक दिखी है. सैलानियों ने नेहरूकुंड व सोलंगनाला में बर्फीली खेलों का आनंद भी लिया. वहीं, डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दी गई है. ट्रैफिक सुचारू रखने के बेहतर प्रयास किए गए हैं.

कुल्लू: गर्मियों में पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लगातार खराब चल रहे मौसम ने पर्यटकों सहित लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है.

snowfall in rohtang
snowfall in rohtang

undefined
फोरलेन सड़क निर्माण कार्य होने से सड़कों की हालत पहले ही दयनीय है. ऊपर से बारिश और बर्फबारी ने इस बार सड़कों की हालत को ओर खराब कर दिया है. रविवार को भी जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहन चालकों की दिक्कतें जारी रहीं. इसके साथ ही दोपहर बाद ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे.
snowfall in rohtang
snowfall in rohtang

undefined
लाहौल घाटी की बात करें तो यहां हालात खराब हैं और समस्त घाटी में सड़कें बंद हैं. मौसम खराब रहने से हवाई सेवा भी नियमित नहीं हो पा रही है. इस बार अधिक समय तक मौसम खराब रहने से लोगों द्वारा जमा की गई लकड़ी भी खत्म होने लगी है.
snowfall in rohtang
snowfall in rohtang

undefined
दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बेहतर रहा है. सैलानियों की आमद ठीक रहने से पर्यटन कारोबार भी ठीक रहा है और पर्यटनस्थलों में भी रौनक दिखी है. सैलानियों ने नेहरूकुंड व सोलंगनाला में बर्फीली खेलों का आनंद भी लिया. वहीं, डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दी गई है. ट्रैफिक सुचारू रखने के बेहतर प्रयास किए गए हैं.
घाटी में फिर आसमान में छाए बादल
रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हुई हल्की बर्फबारी
कुल्लू
 जिला कुल्लू में सोमवार सुबह एक बार फिर आसमान बादलों से ढक गया है। वहीं घाटी में एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि रविवार को घाटी में हल्की धूप खिली रही लेकिन शाम होते होते एक बार फिर से आसमान बादलों से घिर गया। वहीं रविवार देर शाम रोहतांग सहित ऊंची चोटियों और भी हल्की बर्फबारी हुई। लाहुल घाटी की बात करें तो रविवार को मौसम के थोड़ा साफ होने से लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों पर जमी बर्फ को हटाने का कार्य भी किया। ताकि घरों को कोई नुकसान ना पहुंच सके। वही रोहतांग दर्रे पर मौसम खराब रहने के कारण भुंतर से लाहौल घाटी के लिए प्रस्तावित हेलीकॉप्टर की उड़ान भी रद्द हो गई। जिस कारण लाहौल घाटी में फंसे मरीज व अन्य लोगों को कुल्लू नहीं लाया जा सकता। हालांकि सोमवार को भी भुंतर से लाहौल घाटी के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान प्रस्तावित है। अगर मौसम साफ रहा तो भुंतर से लाहुल के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान भरी जाएगी। गौर रहे कि रविवार को शाम बाद रोहतांग सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए। लाहुल घाटी में हालात खराब हैं। समस्त लाहुल घाटी में सड़कें बंद हैं। मौसम खराब रहने से हवाई सेवा भी नियमित नहीं हो पा रही है। इस बार अधिक समय तक मौसम खराब रहने से लोगों द्वारा जमा की गई लकड़ी भी खत्म होने लगी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.