कुल्लू: मौसम साफ होते ही लाहौल-स्पीति में अब बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन अभी भी घाटी वासियों की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले बर्फबारी और अब हिमखंड लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है.
बता दें कि पिछले सप्ताह भी जिला मुख्यालय केलांग से सात किमी दूर गोशाल नाले में भारी हिमखंड गिर गया. हालांकि इससे जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गोशाल गांव में हिमखंड आने से बर्फ की मोटी परत जम गई है. ऐसे में किसानों को खेतीकरना मुश्किल हो गया है.
वहीं, हिमखंड गिरने की घटना पट्टन सहित तोद वैली, तिनन वैली और मयाड़ वैली में अधिक हुई है. खराब मौसम की अपेक्षा धूप में अधिक हिमखंड गिरने का खतरा रहता है. लोग कड़ाके की ठंड के चलते घरों से बाहर नहीं जा पा रहे.
डीसी केके सरोच ने कहा कि घाटी के कई इलाकों में हिमस्खलन हो रहा है, लेकिन किसी तरह के नुकसान की सूचना आई है.