कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों को आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए मढ़ी और कोकसर में स्थापित रेस्क्यू पोस्ट बंद कर दिया गया है. अब ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए दोनों तरफ पुलिस पोस्ट स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़े: जयराम कैबिनेट की आज होगी बैठक, खुल सकता है नौकरियों का पिटारा
बता दें कि रेस्क्यू पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने 30 फुट बर्फ में मनाली से लाहुल और लाहुल से पैदल मनाली आने वाले लोगों को सहायता प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी कड़कड़ाती ठंड में भी 2 महीने तक डटे रहे और लोगों को सहायता प्रदान करते रहे.
एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि अब दोनों ओर पुलिस पोस्ट को स्थापित किया जाएगा, जो रोहतांग दर्रे के ट्रैफिक को नियंत्रण में रखेंगे. रेस्क्यू पोस्ट को अब दिसंबर माह में दोबारा स्थापित किया जाएगा.