ETV Bharat / state

रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव, निधन की खबर से शोक में डूबे ग्रामीण - मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद बनते ही रामस्वरूप शर्मा ने मनाली गांव को गोद लिया था. इसी गांव से पहली बार सासंद चुनाव के लिए चुनावी अभियान भी शुरू किया था. माता हडिम्बा और मनु ऋषि से उन्होंने चुनाव जीतने की प्रार्थना भी की और उसके बाद वो दूसरी बार भी सासंद का चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे.

सांसद ने गोद लिया था गांव
सांसद ने गोद लिया था गांव
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:45 PM IST

कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा जिला कुल्लू के दौरे पर जब भी आते तो गोद लिए गांव मनाली का जरूर हाल जानते. उन्होंने सांसद के रूप में पहली बार मनाली गांव को गोद लिया था और इसी गांव से सासंद चुनाव के लिए चुनावी अभियान भी शुरू किया था. माता हडिम्बा और मनु ऋषि से उन्होंने चुनाव जीतने की प्रार्थना भी की और उसके बाद वो दूसरी बार भी सासंद का चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे.

सांसद ने लोकसभा चुनाव में प्रतिभा सिंह को हराया था

साल 2014 में जब उनका मुकाबला प्रदेश की छह बार बागडोर संभालने वाले कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी से हुआ. शुरुआती दिनों में सभी ने रामस्वरूप शर्मा को हल्के में लेते हुए इस मुकाबले को एक तरफा बताया. मनाली में आयोजित जनसभा में रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुझे हर कोई हैरान होकर पूछ रहा कि आप रानी प्रतिभा से कैसे जीतेंगे. मधुरभाषी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मेरी जीत पक्‍की है, इसलिए आप मुझसे यह पूछें कि रानी कितने वोट से हारेगी. मिलनसार और ईमानदार छवि के धनी रामस्वरूप शर्मा ने जब 40 हजार वोट से प्रतिभा सिंह को हराकर इतिहास रचा तो हर कोई हैरान रह गया था.

सांसद बनने के बाद उन्होंने मनाली गांव को गोद लिया

सांसद बनते ही रामस्वरूप मनाली को नहीं भूले. जहां से सांसद बनने के लिए चुनाव प्रसार शुरू किया था, उसी गांव को गोद लेकर अपनेपन का परिचय दिया. राम रामस्वरूप जब भी मनाली आते तो गोद लिए गांव का जरूर रुख करते. आज उनके निधन से मनाली गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी छविंद्र ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीसी सदस्य रेशमा देवी, प्रधान मनाली गांव मोनिका भारती सहित समस्त लोगों ने रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का खूब लगाव था सांसद रामस्वरूप से, दूसरी बार जीतने पर बोले थे पीएम, अरे रामस्वरूप फिर जीत गए

कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा जिला कुल्लू के दौरे पर जब भी आते तो गोद लिए गांव मनाली का जरूर हाल जानते. उन्होंने सांसद के रूप में पहली बार मनाली गांव को गोद लिया था और इसी गांव से सासंद चुनाव के लिए चुनावी अभियान भी शुरू किया था. माता हडिम्बा और मनु ऋषि से उन्होंने चुनाव जीतने की प्रार्थना भी की और उसके बाद वो दूसरी बार भी सासंद का चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे.

सांसद ने लोकसभा चुनाव में प्रतिभा सिंह को हराया था

साल 2014 में जब उनका मुकाबला प्रदेश की छह बार बागडोर संभालने वाले कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी से हुआ. शुरुआती दिनों में सभी ने रामस्वरूप शर्मा को हल्के में लेते हुए इस मुकाबले को एक तरफा बताया. मनाली में आयोजित जनसभा में रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुझे हर कोई हैरान होकर पूछ रहा कि आप रानी प्रतिभा से कैसे जीतेंगे. मधुरभाषी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मेरी जीत पक्‍की है, इसलिए आप मुझसे यह पूछें कि रानी कितने वोट से हारेगी. मिलनसार और ईमानदार छवि के धनी रामस्वरूप शर्मा ने जब 40 हजार वोट से प्रतिभा सिंह को हराकर इतिहास रचा तो हर कोई हैरान रह गया था.

सांसद बनने के बाद उन्होंने मनाली गांव को गोद लिया

सांसद बनते ही रामस्वरूप मनाली को नहीं भूले. जहां से सांसद बनने के लिए चुनाव प्रसार शुरू किया था, उसी गांव को गोद लेकर अपनेपन का परिचय दिया. राम रामस्वरूप जब भी मनाली आते तो गोद लिए गांव का जरूर रुख करते. आज उनके निधन से मनाली गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी छविंद्र ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीसी सदस्य रेशमा देवी, प्रधान मनाली गांव मोनिका भारती सहित समस्त लोगों ने रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का खूब लगाव था सांसद रामस्वरूप से, दूसरी बार जीतने पर बोले थे पीएम, अरे रामस्वरूप फिर जीत गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.