ETV Bharat / state

कुल्लू भाजपा में बगावत: महेश्वर को टिकट मिलने पर एक धड़ा नाराज, राम सिंह पर आजाद चुनाव लड़ने का दबाव - Himachal BJP Vice President Ram Singh

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में नामांकन का दौर जारी है. वहीं, विधानसबा चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से कई नेता बगावत पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया में अब प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के समर्थकों के द्वारा 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की भी सूचना डाली जा रही है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Kullu assembly seat) (Himachal BJP Vice President Ram Singh)

Himachal BJP Vice President Ram Singh
राम सिंह सिंह पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव.
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 2:35 PM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों का कर दिया है. टिकट बंटवारे के बाद बाजपा में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं. जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा सीट से भाजपा के द्वारा जहां महेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है, तो वहीं इससे भाजपा का एक बड़ा धड़ा नाराज हो गया है. ऐसे में अब कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा में बगावत के सुर उठने लगे हैं. वहीं, सोशल मीडिया में अब प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के समर्थकों के द्वारा 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की भी सूचना डाली जा रही है. (Kullu Assembly Constituency) (Maheshwar Singh BJP Kullu Candidate)

ऐसे में भाजपा का एक धड़ा बगावत पर उतर आया है. हालांकि अभी तक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है कि वे 25 तारीख को नामांकन किस पार्टी से भरेंगे या फिर में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे, लेकिन सोशल मीडिया में जारी हो रही पोस्ट के माध्यम से कुल्लू भाजपा की राजनीति में उबाल आ गया है. इन दिनों राम सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं और एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. राम सिंह ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर 2012 में चुनाव लड़ा था. (Himachal BJP Vice President Ram Singh)

उस दौरान महेश्वर सिंह ने भाजपा से बगावत करके पार्टी का गठन किया था और 2012 के चुनाव में विजेता घोषित हुए थे. राम सिंह उस दौरान दूसरे नंबर पर रहे थे और कांग्रेस के उम्मीदवार उस समय तीसरे नंबर पर चले गए थे. उसके बाद साल 2017 में महेश्वर सिंह की भाजपा में वापसी हुई और साल 2017 के चुनावों में भाजपा उम्मीदवार महेश्वर सिंह कांग्रेस के सुंदर ठाकुर से हार गए थे.

हालांकि साल 2017 के चुनावों में भी राम सिंह ने चुनाव लड़ने का मन बनाया था. लेकिन पार्टी के दबाव के कारण उन्होंने उस दौरान चुनाव नहीं लड़ा था. लिहाजा इस बार फिर से राम सिंह ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से टिकट पर दावेदारी जताई थी, लेकिन भाजपा हाईकमान ने फिर से टिकट मााहेश्वर को ही सौंप दिया. ऐसे में अब राम सिंह समर्थक नाराज हो गए हैं और अब वे रामसिंह पर बतौर आजाद उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ने का भी दबाव बना रहे हैं. (BJP Candidate from Kullu assembly seat)

ऐसे में अब यह देखना होगा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के ऐलान के बाद राम सिंह को मनाने में भाजपा हाईकमान कितना कामयाब होती है या फिर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट में फेरबदल करती है. लेकिन राम सिंह के इस ऐलान के बाद कुल्लू भाजपा के भीतर भी कार्यकर्ताओं का विद्रोह होना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: धूमल के चुनाव न लड़ने और हिमाचल में CM फेस को लेकर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों का कर दिया है. टिकट बंटवारे के बाद बाजपा में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं. जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा सीट से भाजपा के द्वारा जहां महेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है, तो वहीं इससे भाजपा का एक बड़ा धड़ा नाराज हो गया है. ऐसे में अब कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा में बगावत के सुर उठने लगे हैं. वहीं, सोशल मीडिया में अब प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के समर्थकों के द्वारा 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की भी सूचना डाली जा रही है. (Kullu Assembly Constituency) (Maheshwar Singh BJP Kullu Candidate)

ऐसे में भाजपा का एक धड़ा बगावत पर उतर आया है. हालांकि अभी तक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है कि वे 25 तारीख को नामांकन किस पार्टी से भरेंगे या फिर में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे, लेकिन सोशल मीडिया में जारी हो रही पोस्ट के माध्यम से कुल्लू भाजपा की राजनीति में उबाल आ गया है. इन दिनों राम सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं और एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. राम सिंह ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर 2012 में चुनाव लड़ा था. (Himachal BJP Vice President Ram Singh)

उस दौरान महेश्वर सिंह ने भाजपा से बगावत करके पार्टी का गठन किया था और 2012 के चुनाव में विजेता घोषित हुए थे. राम सिंह उस दौरान दूसरे नंबर पर रहे थे और कांग्रेस के उम्मीदवार उस समय तीसरे नंबर पर चले गए थे. उसके बाद साल 2017 में महेश्वर सिंह की भाजपा में वापसी हुई और साल 2017 के चुनावों में भाजपा उम्मीदवार महेश्वर सिंह कांग्रेस के सुंदर ठाकुर से हार गए थे.

हालांकि साल 2017 के चुनावों में भी राम सिंह ने चुनाव लड़ने का मन बनाया था. लेकिन पार्टी के दबाव के कारण उन्होंने उस दौरान चुनाव नहीं लड़ा था. लिहाजा इस बार फिर से राम सिंह ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से टिकट पर दावेदारी जताई थी, लेकिन भाजपा हाईकमान ने फिर से टिकट मााहेश्वर को ही सौंप दिया. ऐसे में अब राम सिंह समर्थक नाराज हो गए हैं और अब वे रामसिंह पर बतौर आजाद उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ने का भी दबाव बना रहे हैं. (BJP Candidate from Kullu assembly seat)

ऐसे में अब यह देखना होगा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के ऐलान के बाद राम सिंह को मनाने में भाजपा हाईकमान कितना कामयाब होती है या फिर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट में फेरबदल करती है. लेकिन राम सिंह के इस ऐलान के बाद कुल्लू भाजपा के भीतर भी कार्यकर्ताओं का विद्रोह होना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: धूमल के चुनाव न लड़ने और हिमाचल में CM फेस को लेकर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.