कुल्लू:अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर जिला कुल्लू में भी लोगों में उत्साह देखने को मिला. अयोध्या से कुल्लू आए भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी श्रद्धालुओं के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया. इस दौरान मंदिर में भगवान का विशेष कीर्तन आयोजित किया गया.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर सहित जिला के विभिन्न स्थानों पर भी भगवान राम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां भाजपा के द्वारा लड्डू बांटे गए, तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भगवान रघुनाथ के मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने खुशी मनाई. भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी इस दौरान उपस्थित रहे.
भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह का कहना है कि बाबरी मस्जिद के समय उन्हें भी अयोध्या जाने के लिए कहा गया था और वह भी कुल्लू से एक जत्था लेकर निकले थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और वह करीब 7 दिनों तक एक जेल में रहे.
महेश्वर सिंह ने बताया कि जेल में भी वह भगवान राम का गुणगान करते रहे और बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि करीब 500 साल के बाद भगवान राम एक बार फिर से अपने स्थाई मंदिर में विराजमान होंगे और भाजपा सरकार के द्वारा यह एक सराहनीय कदम उठाया गया है.
महेश्वर सिंह ने बताया कि वर्षों पहले भाजपा ने एक संकल्प पत्र को पारित किया था जिसे आज पूरा कर दिया गया है. गौर रहे कि इस दौरान भगवान रघुनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मंदिर में आकर शीश नवाया.
ये भी पढ़ें: स्पेशल: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पड़ी थी राम मंदिर की नींव