कुल्लूः जिला के उपमंडल आनी में हुई भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं भारी ओलावृष्टि होने के चलते सेब व आलू की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उपमंडल आनी के खनाग क्षेत्र में दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि ने से बागवानों की कमर तोड़कर रख दी है.
खनाग पंचायत के उपप्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि आनी के बागवानों के मुख्य नकदी फसल सेब है और इस समय हो रही भारी ओलावृष्टि से बागवानों की आर्थिकी को भी बहुत बड़ा झटका लगा है. वहीं प्रदेश सरकार भी इस और कोई ठोस पहल नहीं कर पा रही है.
उपप्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि से सेब व आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार जल्द से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें और उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजे. ताकि बागवानों को कुछ राहत राशि मिल सके.